संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिवाली पर दिखी मंहगाई की मार, दीप की जगह जले चाइनीज बल्ब

चित्र
 दीप की जगह जले चाइनीज बल्ब विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हर ओर हर्ष और उल्लास के साथ लोगों ने दीपों के उत्सव दीवाली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर घरों एवं मंदिरों में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। दिवाली के मद्देनजर प्रखंड के  सभी स्थानों पर लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं मंदिरों में दीप जलाकर माता लक्ष्मी, गणेश, विष्णु, कुबेर के साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा कर भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की । लक्ष्मी एवं काली पूजा को लेकर वाजिदपुर, राजा चौक, खनुआं, बोचहा, मनियारपुर, कांचा, मड़वा, मऊ, शेरपुर आदि स्थानों पर स्थित मंदिरों में देर रात तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिरों पहुंच श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सबसे अधिक भीड़ मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से देखा गया। यहां देर रात तक पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही। दूसरी और दिवाली के मद्देनजर लोगों के द्वारा अपने घरों एवं दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। परंतु बढ़ती हुई महंगाई के कारण लोगों ने पौराणिक दीपो...

धनतेरस पर जमकर हुई दो पहिया वाहनों की खरीदारी

चित्र
विद्यापतिनगर। धनतेरस के मौके पर युवाओं ने मंगलवार को दो पहिया वाहनों की जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर प्रखंड के बजरंगी चौक स्थित शंभू टीवीएस व मोहीउद्दीननगर स्थित राजश्री टीवीएस एजेंसी में धनतेरस और दीपावली को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। पूरी एजेंसी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही दूर-दूर से आए ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिली। देर रात तक एजेंसी खुली रहे जहां ग्राहकों ने अपनी पसंद के अनुरूप गाड़ी खरीदी। युवाओं की पहली पसंद अपाचे और राइडर गाड़ी रही, हालांकि कई ग्राहकों को मनपसंद गाड़ी नहीं मिलने के कारण निराश होकर भी लौटना पड़ा। धनतेरस के इस मौके पर एजेंसी द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष छूट और उपहारों की व्यवस्था की गई थी। शोरूम के प्रबंध निदेशक अंकिता सोनी ने बताया कि बाइक की खरीद पर 15 हजार तक की डिस्काउंट दी जा रही है। स्कूटी में 2500 की छूट साथ ही ग्राहकों को अपने पसंद की बाइक की खरीद पर चांदी का सिक्का, डिनर सेट, हेलमेट गिफ्ट वाउचर कूपन के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि प्रत्येक ग्राहक को दिवाली के इस मौके पर एजेंसी द्वारा मिठाई का डब्बा भ...

सड़क हादसे में दो शिक्षक की मौत। धनतेरस के दिन गांव में पसरा सन्नाटा

चित्र
  मोकामा -बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में दो शिक्षक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा मोर गांव के पास हुआ।हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों शिक्षक बाइक से पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा पंचायत के घेरापर एवं हाफिजपुर करमौर गांव जा रहे थे। तभी तेज गति से झारखंड से पटना जा रहे इनोवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, हादसे में बाइक सवार शिक्षक कि पहचान मोर गांव निवासी राजेश कुमार (पिता - स्वर्गीय नारायण सिंह ) एवं बरहपुर गांव निवासी देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मोकामा और घोसवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं। इस हादसे के बाद मोर और बरहपुर गांव मातम में डूब गया है।

विद्यापति राजकीय महोत्सव को तैयारियों लेकर की गई बैठक

चित्र
आयोजन में एक पखवाड़ा शेष, अबतक कलाकारों का चयन नहीं  विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में आगामी 13 नवम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में आयोजन से संबंधित अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने की, जबकि संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 12वा़ं विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन 13 से 15 नवम्बर तक होना है। महोत्सव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं बैठक के दौरान लोगों ने गत दो वर्षों से आयोजन के स्तर में आई गिरावट पर नाराजगी जताते हुए इस महोत्सव को यादगार बनाने की मांग की है। मुखिया संजीत कुमार सहनी ने कहा कि पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने इस मंच की शोभा बढ़ाई थी, लेकिन अब सामान्य कलाकारों को...

बीपीआरओ ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व पंडित राजीव द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजन करवाया तथा पंचायत की सुख-समृद्धि के लिए मुखिया मुकेश कुमार व बीपीआरओ अमित कुमार को तिलक लगाकर फीता कटवाया। इस अवसर पर मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि पूर्व में यह सामूहिक भवन हुआ करता था, जो करीब बीस वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। लम्बे संघर्ष के बाद 15वीं वित्त से करीब 11 लाख रुपए की राशि से इस भवन का निर्माण कराया गया है। नए पंचायत भवन के बन जाने से अब आम लोगों के लिए सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध रहेगी।  मौके पर पंचायत सचिव मुकेश कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, उपमुखिया भागीरथ प्रसाद, सुनील पासवान, मुण्डन कुमार, केशव महतो, विनोद सिंह, जीतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, कल्पना देवी, ममता देवी, सिमरन कुमारी, राजस्व कर्मचारी राकेश सिन्हा, अमीन करीना भारती के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। समस्तीपुर ब्यूरो,विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट...

लक्ष्मी पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

चित्र
 प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार  विद्यापतिनगर। दिवाली पर होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थित लक्ष्मी मंदिरों एवं पूजा पांडालों में तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के मऊ बाजार, वाजिदपुर, राजा चौक, खनुआं, बढ़ौना, शेरपुर, गढ़सीसई, सिमरी, मनियार पुर आदि स्थानों पर भव्य एवं आकर्षक प्रतिमाओं के साथ पंडालों के निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है, वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं के रंग-रोगन एवं साज-सज्जा में जुटे हुए हैं। मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर क्षेत्र का सबसे भव्य और आकर्षक मंदिर है, जहां भगवान नारायण और माता लक्ष्मी की स्थायी प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के पुरोहित पंडित विनोद झा ने बताया कि यहां सालों भर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह-शाम पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे यह स्थान संपूर्ण क्षेत्र वासियों के लिए आपस और विश्वास का केन्द्र बना हुआ है।  वहीं पूजा समिति से जुड़े सुजीत गुप्ता, सुनील साह, राजेश जायसवाल, दिनेश पासवान आदि ने बताया कि स्थायी प्रतिमा के अलावा प्रत्येक वर्ष यहां मिट्टी की प्रतिमा बना कर हर्षोल्लास के साथ विधि...

अंडरपास बनाने को लेकर गृह राज्यमंत्री ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

चित्र
विद्यापतिनगर। स्थानीय सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर  हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर बढ़ौना पंचायत में  गुमती संख्या 12 सी पर  अंडरपास बनाने की मांग की है।  रेल मंत्री को लिखे पत्र में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने कहा है कि  उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के सोनपुर मंडल अंतर्गत हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन पर बढौना गांव स्थित रेल समपार 12 सी रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है, जिससे करीब 10 हजार की आबादी को आवागमन एवं कृषि कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्री से कहा है कि 12 सी रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण करना आम जनता के लिए अत्यधिक हितकारी है। इस बाबत भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने से बढ़ौना पंचायत के लोगों के समक्ष आवागमन में बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है, इस समस्या से सांसद को अवगत कराया गया था।

पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

चित्र
विद्यापतिनगर । पूर्व मंत्री व उजियारपुर से राजद विधायक आलोक कुमार मेहता ने शनिवार को प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत पहुंच कर सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी आभास झा की माता के निधन उपरांत शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की तथा दुःख की इस घड़ी में आभास झा सहित परिजनों को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि शरीर नश्वर है, जन्म लेने वाले प्रत्येक जीव की एक न एक दिन मृत्यु अवश्य होती है। लेकिन किसी अपने का साथ छूट जाने पर हमें बेहद दुःख और पीड़ा का अनुभव होता है। विदित हो कि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आभास झा की माता का निधन बीते रविवार को पटना में हृदयगति रुक जाने से हो गया था। #समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

शैक्षणिक भ्रमण पर निकले उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर के दर्जनों छात्रों

चित्र
विद्यापतिनगर। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर से छात्र-छात्राओं का एक जत्था शैक्षणिक भ्रमण के लिए निकला। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में दर्जनों बच्चे उत्साहित होकर सुबह-सवेरे बस में सवार होकर वैशाली के लिए रवाना हुए। जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत शनिवार को विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 9वीं एवं 10वीं के करीब चार दर्जन छात्र शैक्षणिक बाल परिभ्रमण यात्रा पर वैशाली गए हैं। उन्होंने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी रही है, यहां का समृद्ध लिच्छवी गणराज्य आदि का ज्ञान छात्र-छात्राओं को होना चाहिए। साथ ही वैशाली में भगवान बुद्ध व बौद्ध धर्म से जुड़ी अनेक ऐसी चीज है, जिसका दर्शन छात्रों के लिए आवश्यक था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक शबाना खातून, कुसुम कुमारी, गायत्री कुमारी, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राज ऋषि, सतीश चक्रवर्ती तथा सुरेन्द्र कुमार आदि म...

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

चित्र
खुद सब्जी बेचकर करता था पढ़ाई, आईएएस बनने का राहुल का था सपना  विद्यापतिनगर । प्रखंड के सिमरी पंचायत  से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी संजय कुमार महतो के पुत्र राहुल कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल घर में बिजली का बल्ब लगा रहा था, इसी क्रम में वह बिजली के संपर्क में आ गया।  करंट लगने की सूचना पर उसे आनन-फानन में निकट के एक निजी क्लिनिक में ले जया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है, परिवार के लोगो का रो-रोकर कर बुरा हाल है। मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार राय ने बताया कि राहुल के पिता संजय कुमार महतो पटना में रहकर मजदूरी करता है, जबकि राहुल स्वयं सब्जी की खेती करता था तथा उसे हाट में स्वयं बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने के साथ अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था। लोग बताते हैं कि रा...

कृषि विज्ञान केन्द्र पटना के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एवं प्रोग्रामर को किया गया सम्मानित

चित्र
बाढ़। 24 अक्टूबर 2024(गुरुवार ) को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा 27वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गयी। विश्वविद्यालय के नियंत्रणाधीन विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों ने अपने-अपने केन्द्र के उपलब्धियों  को प्रस्तुत किया, जिसकी समीक्षा विश्वविद्यालय एवं अन्य आमंत्रित अधिकारियों के द्वारा किया गया।  इसी क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा विगत छः माह में किये गए कार्यो की प्रगति प्रतिवेदन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाo रीता सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। केन्द्र की उपलब्धियों की समीक्षा के उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा केoभीoकेo पोर्टल पर उत्कृष्ट  कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार, किसान सारथी पोर्टल पर किसानों का अधिकतम पंजीकरण के लिए तृतीय पुरस्कार एवं चक्रीय खाते में एक करोड़ से अधिक जामा राशि लिए डॉ रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एवं श्री अखिलेश कुमार, प्रोग्रामर को कुलपति डाo डी.आर. सिंह, भा.कृ.अनु.प, नई दिल्ली के पूर्व डी.डी.जी. कृषि प्रसार डाo के.डी. कोकाटे एवं योजना आयोग के पूर्व सलाहकार कृषि और प...

महिला की गला काट कर हत्या, घर में ही मिला शव

चित्र
पति की मृत्यु के बाद घर में अकेली रहती थी महिला, एफएसएल टीम को बुलाया गया  विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला का सिर कटा शव  उसके ही घर से बरामद किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक महिला की पहचान मऊ धनेश्वर उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक दमदमा गांव में रहने वाली गांगो पासवान की पत्नी उर्मिला देवी (50 वर्ष) उर्फ जट्टा बाली (उपनाम) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया विवेकानन्द सिंह ने बताया कि मृतिका मूल रूप से साहिट पंचायत के मलकल्लीपुर गांव की निवासी थी। वह गत पांच वर्ष पूर्व वार्ड संख्या एक में सड़क के किनारे सरकारी भूमि पर झोपड़ी बना कर रहती थी। उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है।  उन्होंने बताया कि उक्त महिला गांगो पासवान की दूसरी पत्नी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला घर में अकेली रहती थी। गुरुवार की सुबह महिला की भैंस चारा के लिए चिल्ला रही थी, तब आस-पास के लोगों ने घर में जा कर देखा तो महिला का सिर कटा शव विस्तार पर पड़ा था। घटना की सू...

साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
बाढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ पटना में साईबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान,  श्री शिवांश रघुवंशी, नाॅलेज एसोशिएट, सी-डैक, पटना केन्द्र के वैज्ञानिक डाo मृणाल वर्मा, श्री राजीव कुमार, डाo पुष्पम पटेल, श्रीमती संगीता कुमारी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से महिला एवं पुरूष किसानों ने भाग लिया।  डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों और संगठनों को साइबर खतरों की बढ़ती संख्या से खुद को बचाने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। उन्होंने साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य उन उपकरणों की सुरक्षा करना है जिनका हम सभी उपयोग करते हैं जैसे- मोबाइल, लैप टाॅप आदि। श्री शिवांश रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि हर दिन हैक्र्स और स्कैमर्स व्यक्तियों का षोशण करने के लिए नए तरीके का ईजाद करते हैं। इन्होंने फिशिंग घोटाले पर विस्तारपूर्वक बतलाते हुए कहा कि भ्रामक ईमेल के माध्यम से पुरस्कार, बैंक खाते की त्रुटियां बतल...

कुपोषण उन्मूलन अंतर्गत स्वास्थ शिविर का आयोजन

चित्र
बाढ़।सोमवार (21अक्टूबर 2024) को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ (पटना) एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राणा बिगहा के संयुक्त तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगवानपुर, बाढ़ में कुपोषण उन्मूलन अंतर्गत स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक डाॅ हरेन्द्र कुमार, डाॅ रीता सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान एवं डाॅ  पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान), ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सक के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ जांच की गयी एवं हेमोग्लोबिन की जांच हेतु रक्त का नमूना भी लिया गया। महिलाओं को एनीमिया एवं अन्य रोगों के निदान हेतु संबंधित दवाओं को अनुशंसित की गयी। बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के द्वारा कृमि नाशक दवा भी उपलब्ध करवाई गयी। इस कार्यक्रम में उपस्थित धातृ महिलाओं को भोजन में सब्जी एवं अन्य पोषक अहार शामिल कर कुपोषण दुर करने की जानकारी दी गई। विज्ञापन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में कुपोषण उन्मूलन में पोषण वाटिका के महत्व को बताया एवं सलाह दी कि हमारे घर के आस-प...

धनतेरस को लेकर बाजार में बढ़ी बाइक की मांग

चित्र
विद्यापतिनगर। धनतेरस और दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बाजार सजने लगी है। बड़ी संख्या में ग्राहक कपड़े, वर्णन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ-साथ दो पहिया वाहनों की खरीददारी में जुट गए हैं। ऐसे में प्रखंड अंतर्गत बजरंगी चौक पर स्थित शंभू टीवीएस दोपहिया वाहनों के शौकीन ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की बरसात करने को तैयार हैं। शोरूम की माने तो टीवीएस बाइक की खरीद पर ग्राहकों को ₹15 हजार तक की छूट के साथ कई प्रकार के आकर्षक ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। शंभू टीवीएस के व्यवस्थापक आकाश सोनी व अंकिता सोनी ने बताया कि धनतेरस से लेकर लोक आस्था के महापर्व छठ तक टीवीएस बाइक की खरीदारी पर 45 सौ रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक की विशेष छूट दी जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक गाड़ी की खरीद पर आकर्षक उपहार के साथ हेलमेट, चांदी का सिक्का, डिनर सेट,  डिक्री आदि के साथ मिठाई का डिब्बा ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोरूम में सभी ग्राहकों के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहकों के पसंद के अनुसार सभी प्रकार की बाइक विभिन्न रेंज व सभी रंगों में उपलब्ध है, जहां अग्रिम बुकिंग भी क...

सरकार हर क्षेत्र में कर रही है विकास - मंत्री, दर्जनों लोगो ने ली जदयू की सदस्यता

चित्र
दर्जनों लोगो ने ली जदयू की सदस्यता विद्यापतिनगर । स्थानीय विधायक एवं सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में लोगो के लिए विकास का काम कर रही है। गांव में सड़क, बिजली, पुल पुलिया से लेकर बाढ़ और सुखार में भी लोंगो को हर संभव सहायता दे रही है। उक्त बाते मंत्री श्री चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के चकुमार में पूर्व प्रमुख पति मनीष यादव के घर आयोजित मिलन समारोह एवं कांचा के बहादुर पुर में आयोजित मिलन समारोह में कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी तबके के लोगो के लिए विकास का काम किया है। जिसका लाभ शहर से लेकर गांव तक के लोगो को मिल रहा है। इस अवसर पर मिलन समारोह में रामलाल महतो उर्फ़ लालो महतो सहित दर्जनों लोगो में नीतीश सरकार और मंत्री विजय कुमार चौधरी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए। जिसे मंत्री ने माला पहनाकर जदयू की सदस्यता दिलायी। उन्होंने कहा कि लोग विकास के साथ अमन चैन की खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है जो नीतीश सरकार की दें है। इस अवसर पर मंत्री ने साहिट गांव के मुखिया नमिता देवी के सेवा निवृत भैसूर प्रभाष कुमार सिंह के करंट लगने से हुई मौत...

एसपी ने विद्यापतिनगर थाना का किया निरीक्षण

चित्र
विद्यापतिनगर । पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को विद्यापतिनगर थाना पहुंचकर लंबित मामलों तथा थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। वहीं पूछताछ के क्रम में थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसपी ने थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का  अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में साफ सफाई को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एसपी ने थानाध्यक्ष से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी पर विशेष सख्ती बरतने तथा रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने वाजिदपुर में बन रहे नए थाना भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बाद में पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा उगना-महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किया तथा विद्यापति की जीवनी के बारे में जानकारी ली। मौके पर पुलिस कर्मियों के अलावा रत्न शंकर भारद्वाज, नवल गिरि, भरत गिरि, मनोज गिरि मुकेश...

पशु स्वास्थ शिविर का आयोजन

चित्र
बाढ़ । कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ के द्वारा बाढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम-बहरावां में गुरुवार दिनांक - 17/10/2024 को पशु स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डाo संजय भारती एवं डाo रमेश कुमार सिंह ने लगभग 200 पशुपालकों को पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया साथ हीं साथ दवाओं का भी वितरण पशुपालकों को किया गया। इसके अलावा पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से आये हुए किसान ज्ञान रथ का संचालन किया गया जिसमें पशुओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों एवं उसके उपचार के बारे में विडियो के माध्यम से दिखाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाo रीता सिंह, डाo मृणाल वर्मा, विषय वस्तु विषेशज्ञ (कृषि अभिo) एवं श्रीमती संगीता कुमारी विषय वस्तु विषेशज्ञ (अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन) ने भाग लिया और किसानों का उत्साह वर्धन किया।

बच्चों द्वारा लघु नाटक राम-केवट मिलन का किया गया विमोचन, नाटक देख राम-केवट मिलन की याद हुई ताजा

चित्र
दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा नाट्य स्थल बाढ़। दुर्गा पूजा के सुअवसर पर स्थानीय युवाओं और बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवन लीलाओं से संबंधित वनवास गमन के दौरान केवट राज से मुलाकात और दोनों के बीच हुए संवाद के प्रसंग पर आधारित "राम केवट मिलन" नामक लघु नाटक का मंचन दिनांक : 11/10/2024 को दुर्गा पूजा समिति लेमुआबाद के रंगमंच और दिनांक: 13/10/2024 को श्री हरिहर कला कौशल मेकरा के रंगमंच पर प्रस्तुत किया गया। वहीं दिनांक : 15/10/2024 को हिंदी नाटक समाज पंडारक के रंग मंच पर प्रस्तुत किया गया। दर्शकों के तालियों की गड़गडाहट से पुरा नाट्य परिसर गुंजता रहा। लोगों ने राम और केवट की भूमिका निभाने वाले कलाकारों खूब सराहा । इस नाटक में प्रमुख पात्र राम का अभिनय अंश राज तथा केवट की भूमिका में अंकित राज ने अपने अभिनय कला एवं संवाद से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। तो वहीं दर्शकों ने सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे सुनैना कुमारी और अमित कुमार को भी सराहा ।इस दौरान बार-बार दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट नाट्य स्थल पर गूंजता रहा। नाटक को राजू कुमार द्वारा निर्देशि...

12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू

चित्र
13 से 15 नवम्बर के बीच होगा त्रिदिवसीय आयोजन ------------------------------------ विद्यापतिनगर । मैथिल कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में कवि विद्यापति की जयंती पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन 13 से 15 नवम्बर के बीच होना है। 12वैं विद्यापति राजकीय महोत्सव के आयोजन की सुगबुगाहट के बीच कार्यक्रम को लेकर लोगों की नाराज़गी भी मुखर होने लगी है। गत वर्ष के आयोजन में कम बजट के कलाकारों को बुलाने तथा कवि सम्मेलन के नाम पर महज खानापूर्ति किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोग बताते हैं कि शुरूआती वर्षों में इस मंच पर अनुप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, मैथिली ठाकुर, देवी आदि नामचीन कलाकार मंच साझा कर चुके हैं, लेकिन बीते वर्षों में कम बजट के कलाकारों को बुलाने से महोत्सव में श्रोताओं की उपस्थिति लगातार कम होती जा रही है।   विदित हो कि मैथिली साहित्य के शिखर  के रूप में संपूर्ण विश्व में ख्याति प्राप्त विविद्यापति वैष्ण...

बाढ़ की लाई को भौगोलिक सूचकांक (जी.आई.) दिलाने हेतु लाई उत्पादकों की बैठक

चित्र
बाढ़ । दिनांक 15.10.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़, पटना एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के संयुक्त तत्वाधान में लाई उत्पादकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बाढ़ के लाई का महत्व एवं इसके उत्पादन की प्रक्रिया तथा लाई को भौगोलिक सूचकांक प्राप्त होने पर स्थान एवं उत्पादकों को भविष्य में होने वाले फायदे के बारे में चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से श्री जितेन्द्र कुमार को (अध्यक्ष), सुमित कुमार (सचिव) एवं मो0 सहजाद आलम कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर सेे डाo सीमा सिन्हा, वैज्ञानिक (पौधा प्रजनन एवं अनुवांशिकी) एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ के वैज्ञानिक श्री राजीव कुमार सहित कुल 22 लाई उत्पादकों ने भाग लिया।

अनिरुद्धाचार्य को श्रीरामचरितमानस देकर किया सम्मानित

चित्र
विद्यापतिनगर। श्रीरामचरितमानस प्रचार संघ द्वारा आयोजित घर-घर मानस जन-जन मानस अभियान के तहत युवा साहित्यकार मिन्टू कुमार ने वृंदावन से आये अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथावाचक सनातन धर्म के प्रमुख साधक एवं समाज सेवा के प्रेरणा स्त्रोत अनिरुद्धाचार्य को श्रीरामचरितमानस एवं मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि राम में संसार है राम नाम से ही संसार का कल्याण होगा इसलिए सभी सनातनियों को श्रीरामचरितमानस का अध्ययन करना चाहिए।

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

चित्र
तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला  विद्यापतिनगर । अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर घर से हजारों किलोमीटर दूर चेन्नई में रहकर मजदूरी कर रहे श्रमिक की मौत शुक्रवार को दिन का दौरा पड़ने से हो गई, मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक श्रमिक की पहचान थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदम्मा निवासी पुरषोत्तम तिवारी के पुत्र श्याम तिवारी (48 वर्ष) के रूप में हुई है।  घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक श्याम पिछले कई वर्षों से चेन्नई में रहकर मजदूरी किया करता था। शनिवार को काम के दौरान ही अचानक वह अचेत होकर गिर गया, जिसके बाद सहकर्मियों ने उसे अस्पताल ले भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, वहीं गांव में दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई। मृतक का पार्थिव शरीर तीन दिन बाद रविवार की अहले सुबह पैतृक निवास दमदमा लाया गया। शव को देखते ही पत्नी पूनम देवी की करूण  क्रंदन तथा बेटी जूली, चांदनी, नेहा, पुत्र पंचानन की चित्का...

प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्र संपन्न

चित्र
विद्यापतिनगर। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार की देर शाम  श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मोक्षदायिनी गंगा की सहायक वाया नदी व अन्य जलाशयों में किया। इस दौरान भक्तों ने माता दुर्गा से विश्व कल्याण व सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। प्रतिमा विसर्जन होते ही दस दिनों से चले आ रहे शारदीय नवरात्र का समापन हो गया। प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा पांडालों में से अधिकांश स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर परंपरागत तरीके से कल प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा की स्थाई प्रतिमा होने के कारण यहां सहायक देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन नम आंखों से किया गया। विसर्जन से पूर्व मंदिर में आरती की गई। आरती शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के धुनों पर श्रद्धालुओं द्वारा लगातार जयकारे लगाए जा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति-भाव से लवरेज हो उठा। विसर्जन जुलूस की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जो शेरपुर लक्ष्मी स्थान...

दुर्गा मंदिरों में खोइछा भरने और बलि चढ़ाने के लिए लगा भक्तों का तांता

चित्र
विद्यापतिनगर। शारदीय नवरात्र के 9वें दिन आज अहले सुबह से ही प्रखंड अंतर्गत सभी दुर्गा मंदिरों और पूजा पांडालों में श्रद्धालुओं का जन सैलाव उमड़ पड़ा, महाष्टमी व्रत और नवमी एक साथ होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं विभिन्न मंदिरों में खोइंछा भरने को लेकर अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। प्रखंड में शक्ति की साधना में लीन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का केन्द्र कहे जाने वाले मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में सबसे अधिक भीड़-भाड़ देखी जा रही है। यहां मध्य रात्रि निशा पूजा होने के बाद से ही महिला श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ती चली गई। दोपहर दो बजे तक पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।  दूसरी ओर बलि चढ़ाने को लेकर भी दूर-दूर से आए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि दोपहर तक 200 से अधिक बलि चढ़ाई जा चुकी हैं, शाम तक संख्या और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर लाल रक्त से पटा दिखा। उधर घरों में भी लोगों ने हवन-पूजन कर कन्याओं को भोज...

निशा पूजा आज, मंदिरों में की गई है विशेष तैयारी

चित्र
विद्यापतिनगर । शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आज माता दुर्गा के विराट स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना विभिन्न मंदिरों और पूजा घरों में की जा रही है। इसके साथ ही आज से माता का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। रात्रि में होने वाली निशा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा पंडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।  प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर, बढ़ौना, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को होने वाली निशा पूजा की तैयारी अंतिम दौड़ में हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा पूजा समिति के  गोविन्द मिश्र ने बताया कि रात्रि नौ बजे से निशा पूजा प्रारंभ होगी, जो मध्यरात्रि तक चलेगी। निशा पूजा के उपरांत  खोयछा भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार महाष्टमी व्रत और नवमी एक ही दिन होने के कारण मध्य रात्रि से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में बलि प्रदान का कार्यक्रम है तथा शनिवार को विजयादशमी के साथ मंदिर में स्थापित सहायक प्रतिमाओं का विस...

दुर्गा पूजा को लेकर विद्यापतिनगर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

चित्र
विद्यापतिनगर। दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर ध्यान दिया जा रहा है और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की जा रही है। इस क्रम में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। फ्लैग मार्च के दौरान सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे, जिससे असामाजिक तत्वों को संदेश दिया जा सके। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पूजा समितियों और आम लोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की गई है। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है, और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी है, ताकि अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। फ्लैग मार्च विद्यापतिनगर बाजार, स्टेशन रोड, मऊ बाजार, बाजिदपुर, हरपुर बोचहा, बढ़ौना, कांचा, सिमरी, गढ़सिसई समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए रा...

शक्ति अनुष्ठान के पांचवें दिन की गई स्कंदमाता की पूजा, मऊ बाजार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय/ समस्तीपुर  समस्तीपुर। शक्ति आराधना के अनुष्ठान शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पूजा घरों में श्रद्धालुओं ने भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की विधि-विधान से पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की। गढ़सीसई, कांचा, इशापुर, खेसराहा, मनियारपुर, खेदरपुर, बोचहा, वाजिदपुर, मऊ बाजार, शेरपुर, विद्यापतिनगर आदि स्थानों पर माता दुर्गा की अराधना में लीन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने पहुंचकर दीप जलाया तथा भगवती देवी से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। नवरात्रि के पंचम दिवस पर प्रायः सभी मंदिरों में आरती व संध्या दीप जलाने को लेकर श्रद्धालुओं का शैलाब  देखा जा रहा है। मूर्तिकार प्रतिमाओं के रंग-रोगन एवं साज-सज्जा में जुटे हैं। पांडाल निर्माण का कार्य भी अंतिम दौर में है। दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले को लेकर बाजारों में दुकानें सजने लगी है, वहीं कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक श्रद्धा का केन्द्र मानी जाते वाली मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में माता रानी की स्थायी प...

विद्यालयों में रिजल्ट डे का आयोजन, बच्चों को मिला प्रगति पत्र

चित्र
विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने क लिए रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों की। उपस्थिति में बच्चों को  प्रगति पत्र दिया गया। पहली बार सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन से छात्रों एवं अभिभावकों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब धीरे-धीरे निजी विद्यालय की तरह सरकारी विद्यालयों में भी बदलाव देखी जा रही है, जिससे साधारण परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी है। रिजल्ट डे के अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर ढेपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के 744 छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह ने बताया कि जिन बच्चों को कम अंक आए हैं, उनके लिए सरकार के निर्देशानुसार विशेष कक्षा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वार्षिक मूल्यांकन में उनके अंक में सुधार लाया जा सके।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा  शिक्षक गणपत राम, नारायण नाथ ...

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय, मोकामा के छात्रों का परिभ्रमण

चित्र
बाढ़।  दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़, पटना में पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय सी. आर. पी. एफ. मोकामा घाट के विद्यार्थियों का कृषि जागरूकता के तहत केन्द्र पर शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डाo रीता सिंह ने छात्रों को कृषि के क्षेत्र में जागरूक करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों को प्रक्षेत्र में लगे विभिन्न फसलों का अवलोकन करवाया गया। कृषि अनुसंधान की प्रक्रिया, फसल चक्र एवं फसलों में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी।  विज्ञापन; डाo रीता सिंह ने अपने संबोधन में बतलाया कि भारत में कृषि क्षेत्र से लगभग 64 प्रतिशत लोग जीविकोपार्जन करते है। बदलते जलवायु के परिपेक्ष्य में मोटे अनाज के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बतलाया कि मोटे अनाज के सेवन से विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार किया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे जिंक, पोटैशियम, फाइबर, प्रोटीन इत्यादि। इसके सेवन से कोलेस्ट्रोल नियंत्रण, बच्चों में मानसिक विकास, दिल को स्वस्थ रखना तथा डायबिटीज को नियंत्रण होता है। केन्द्र ...

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक ने दिया चेक

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;  दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा केवटा नवादा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिजन को दो लाख रुपए के चेक दिए गए। जानकारी के अनुसार नगरगामा निवासी मनोज पासवान की मृत्यु 26 फरवरी 2024 को हुई थी। मृतक के परिजन कौशल्या देवी को दो लाख रुपए की राशि क्लैम स्वरूप दी गई। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केवटा नवादा के प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि खाता धारक मनोज पासवान की मृत्यु होने पर उनके पत्नी कौशल्या देवी को बैंक शाखा की तरफ से जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया है। इस योजना में मात्र 330 रुपए प्रीमियम लिया गया था। इससे पूर्व दर्जनों मृतकों के परिजनों को भी इस योजना का इस शाखा से लाभ मिल चुका है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के नोमिनी की सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच करते हुए उनके खाते में बीमा की राशि 2 लाख का भुगतान कराया गया। इलाके के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को यह बीमा कराना चाहिए, ताकि असमय दुर्घटना होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकें। इलाके के ग्रामीणों ने शाखा प्रबन्धक और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की है। इ...

विधायक ने किया टीवीएस शोरूम का उद्घाटन

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के बजरंगी चौक के समीप नव स्थापित टीवीएस एजेंसी के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को निकटवर्ती मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बलुआही में भारत पेट्रोल पम्प के समीप राजश्री टीवीएस के नाम से नई एजेंसी की शुरुआत की गई। बाइक शो रूम का विधिवत उद्घाटन मोहिउद्दीननगर से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय तथा भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विद्यायक राजेश कुमार सिंह ने शोरूम की व्यवस्था और आधुनिक बाईकों की भरपूर सीरीज  के लिए राजश्री टीवीएस और संचालक आकाश सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अब उचित कीमत पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत एजेंसी के संचालक आकाश सोनी ने चादर एवं बुके देकर किया।  एजेंसी के संचालक आकाश सोनी ने कहा कि बिहार में टीवीएस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हम अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विद्यापतिनगर के बाद मोहिउद्दीननगर में दूसरे शोरूम की शुरुआत कर...

फुटबॉल मैच के तीसरे दिन पटोरी ने सारण को 2-1 से पराजित किया, 8 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर के खेल मैदान में गुरुवार को विद्यापति फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में  आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन एक रोमांचक मुकाबले में पटोरी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरन को दो एक से पराजित किया। सात दिवसीय टूर्नामेंट के तीसरे दिन पटोरी और सारण के बीच खेले गए मैच में पटोरी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सारण को दो एक से शिकायत दे दी। मैन ऑफ द मैच का खिताब सारण के गोलकीपर को दिया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार के द्वारा दिया गया। इससे पूर्व  विद्यापति फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि कुणाल कुमार का स्वागत पाग, चादर एवं फलदार पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुणाल कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन स्वस्थ मनोरंजन के साथ युवाओं को खेल के प्रति जागृत करने में सहायक है।  श्री भूषण ने इस तरह के आयोजन के लिए विद्यापति ...

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत, मंदिरों में गूंजा मां के नाम का जयकारा

चित्र
संवाद आपतक। प्रखंड क्षेत्र में दस दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को कलश स्थापना के साथ हुई। इस अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों, पूजा पंडालों के साथ-साथ घरों में लोगों ने श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर कलश स्थापना कर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की तथा संपूर्ण विश्व के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।  10 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर मंदिरों से लेकर घरों तक में विशेष तैयारी की गई है। सुबह-सवेरे से ही लोग पूरे भक्तिभाव से गंगा स्नान कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की। शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड के बढ़ौना, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, मऊ बाजार, शेरपुर, विद्यापतिनगर, सिमरी, मनियारपुर, गढ़सीसई आदि स्थानों पर दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों को भव्य एवं आकर्षक रूप देने का कार्य तेज कर दिया गया है, वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। नवरात्रि के आगाज के साथ ही संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्ति भाव में सराबोर हो चुका है, वहीं चारों ओर भक्त...

बाइक सवार ने होमगार्ड जवान को मारी टक्कर, इलाज जारी

चित्र
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- दलसिंहसराय पथ पर मिर्जापुर चेकपोस्ट के समीप ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान को  अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में होमगार्ड सहित बाइक चालक घायल हो गया। घायल होमगार्ड जवान गौनौर राय समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे विद्यापतिनगर थाने में पदस्थापित हैं। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान दलसिंहसराय थाने के मधेपुर निवासी पप्पू कुमार सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे होमगार्ड जवान मिर्जापुर चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मधेपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार पप्पू कुमार सिंह को तेज रफ्तार में आते देख होमगार्ड के जवान ने उसे रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और भागने के दौरान होमगार्ड गौनोर यादव को जोड़दार टक्कर मार दी। घटना के बाद सूचना मिलते ही  पुलिस दोनों घायलों को लेकर पीएचसी पहुंची। वहां डॉक्टर ने होमगार्ड जवान की नाजुक हालत देख उसे अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जख्मी बाइक सवार पप्पू कुमार सिंह का उपचार पीए...

सर्पदंश से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चित्र
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के वार्ड संख्या तीन सुभानीपुर गांव में गुरुवार की पहले सुबह सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पहचान सूभानीपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद राय के 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुन्नत करीब चार बजे राजा के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी, जिसके बाद मृतक के चाचा दौड़ कर आए। मृतक के चाचा राम प्रकाश राय ने बताया कि राजा के हाथ और गर्दन पर गहरा जख्म था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बच्चे की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, वहीं नवरात्रि में गांव की खुशी मातम में तब्दील हो गई ‌ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर ब्यूरो