लक्ष्मी पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
विद्यापतिनगर। दिवाली पर होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थित लक्ष्मी मंदिरों एवं पूजा पांडालों में तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के मऊ बाजार, वाजिदपुर, राजा चौक, खनुआं, बढ़ौना, शेरपुर, गढ़सीसई, सिमरी, मनियार पुर आदि स्थानों पर भव्य एवं आकर्षक प्रतिमाओं के साथ पंडालों के निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है, वहीं मूर्तिकार प्रतिमाओं के रंग-रोगन एवं साज-सज्जा में जुटे हुए हैं। मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर क्षेत्र का सबसे भव्य और आकर्षक मंदिर है, जहां भगवान नारायण और माता लक्ष्मी की स्थायी प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के पुरोहित पंडित विनोद झा ने बताया कि यहां सालों भर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह-शाम पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे यह स्थान संपूर्ण क्षेत्र वासियों के लिए आपस और विश्वास का केन्द्र बना हुआ है।
वहीं पूजा समिति से जुड़े सुजीत गुप्ता, सुनील साह, राजेश जायसवाल, दिनेश पासवान आदि ने बताया कि स्थायी प्रतिमा के अलावा प्रत्येक वर्ष यहां मिट्टी की प्रतिमा बना कर हर्षोल्लास के साथ विधि-विधान से लक्ष्मी पूजा की जाती है। पूजा के मद्देनजर साज-सज्जा व रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है। लोग बताते हैं कि दुर्गा पूजा समाप्त होते ही लक्ष्मी पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है। प्रखंड क्षेत्र में मूर्तिकारों द्वारा लक्ष्मी पूजा को लेकर छोटी-छोटी प्रतिमाएं भी तैयार की जा रही हैं। कलाकार सुंदर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हुए हैं। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है। उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी जोरों पर है।
समस्तीपुर ब्यूरो; विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें