जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि


BARH:मकरसंक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को भोजपुर जिला अन्तर्गत तरारी विधानसभा के ग्राम खड़ाॅव कलां सहार, सोन नदी रामघाट पर घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ के राणा विजय सिंह उपस्थित रहे।

               वहीं इस दौड़ प्रतियोगिता में बाढ़ के विवेका पहलवान का घोड़ा भी प्रथम स्थान लाकर जीत का परचम लहराते हुए बाढ़ का गौरव बढ़ाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे