इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रखंड क्षेत्र के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमें उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर ढेपुरा की छात्रा मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी धनंजय कुमार की पुत्री दुर्गा कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 426 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी है। वहीं किशलय कुमार को विज्ञान संकाय में 401 अंक प्राप्त हुएं हैं। शुभम कुमार को 394 अंक मिले हैं। इसी विद्यालय की छात्रा शेरपुर निवासी गिरीश गरांय की पुत्री निशा कुमारी को 364 अंक मिले हैं। अमन कुमार को 350 अंक प्राप्त हुएं हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं गढसिसई पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी भोला चौधरी की पुत्री सिम्पी कुमारी को 405 अंक प्राप्त हुए हैं। उधर वाजिदपुर पंचायत के अविनाश द्विवेदी की पुत्री पलक कुमारी को 400 अंक मिले हैं। उधर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण के छात्र सचिन कुमार को विज्ञान संकाय में 444 अंक, जबकि इसी विद्यालय की छात्रा सरिता कुमारी को कला संकाय में 448 अंक प्राप्त हुए। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित भूषण ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
Congratulations
जवाब देंहटाएं