पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान
बाढ़।नगर थाना क्षेत्र के दयाचक में रविवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बातचीत बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बताया जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के बीच युवक ने अपनी जान दे दी।
#किराए के घर में मिलता है युवक का शव-
मृतक की पहचान चलिसकुरवा गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। मनीष दयाचक में किराए के एक मकान में पिछले कुछ महीनों से रह रहे थे। रात करीब लोकल समय पर जब परिवार का एक सदस्य उनसे मिलने पहुँचा, तो उसने कमरे का दरवाज़ा खोलकर देखा कि मनीष का शव फंदे से लटका हुआ है। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोगों ने मिलकर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
#शादी को केवल छह महीने हुए थे-
मनीष की शादी छह महीने पहले बख्तियारपुर के अलीपुर गांव में हुई थी। कुछ दिनों पहले पत्नी अपने मायके गई हुई थी और करीब 15 दिनों से मनीष घर में अकेले रहते थे। घटनास्थल की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अकेलेपन और घरेलू तनाव का प्रभाव मनीष की मानसिक स्थिति पर पड़ा होगा। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें