विद्यापति राजकीय महोत्सव को तैयारियों लेकर की गई बैठक
आयोजन में एक पखवाड़ा शेष, अबतक कलाकारों का चयन नहीं
विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में आगामी 13 नवम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में आयोजन से संबंधित अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने की, जबकि संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 12वा़ं विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन 13 से 15 नवम्बर तक होना है। महोत्सव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं बैठक के दौरान लोगों ने गत दो वर्षों से आयोजन के स्तर में आई गिरावट पर नाराजगी जताते हुए इस महोत्सव को यादगार बनाने की मांग की है। मुखिया संजीत कुमार सहनी ने कहा कि पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने इस मंच की शोभा बढ़ाई थी, लेकिन अब सामान्य कलाकारों को बुला कर महज खानापूर्ति की जा रही है। वहीं लोजपा नेता कैलाश पासवान ने कहा कि विद्यापति मूल रूप से कवि थे, लेकिन उनकी जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोताओं की कम उपस्थिति चिंता का कारण है।
उन्होंने मांग की है कि मिथिला या देश के अन्य क्षेत्रों से कवियों को आमंत्रित किया जाय। वहीं मंदिर न्यास समिति के सचिव सतीश कुमार गिरि ने कहा कि महोत्सव के दौरान पत्रकारों और जन-प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन में महज एक पखवाड़ा का समय रह गया है, लेकिन अबतक सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कलाकारों का चयन नही हो सका है, जिससे लोगों में नाराजगी है। वहीं मंदिर का रंग-रोगन व साज-सज्जा का काम भी शुरू लो नहीं हो सका है। मौके पर अंचल निरीक्षक नीरज तिवारी, बीडीओ महताब अंसारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, राजस्व अधिकारी अरूण शर्मा, पूर्व मुखिया अरूण झा, गणेश गिरी, जिला पार्षद अरुण सिंह, प्रतिभा देवी, मुखिया विवेकानन्द सिंह, संजीत कुमार सहनी, भूपेन्द्र नारायण सिंह, मंदिर न्यास समिति के सचिव सतीश गिरीं, गोविंद गिरी, भरत गिरी, मनीष गिरी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें