धनतेरस पर जमकर हुई दो पहिया वाहनों की खरीदारी
विद्यापतिनगर। धनतेरस के मौके पर युवाओं ने मंगलवार को दो पहिया वाहनों की जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर प्रखंड के बजरंगी चौक स्थित शंभू टीवीएस व मोहीउद्दीननगर स्थित राजश्री टीवीएस एजेंसी में धनतेरस और दीपावली को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। पूरी एजेंसी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही दूर-दूर से आए ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिली। देर रात तक एजेंसी खुली रहे जहां ग्राहकों ने अपनी पसंद के अनुरूप गाड़ी खरीदी। युवाओं की पहली पसंद अपाचे और राइडर गाड़ी रही, हालांकि कई ग्राहकों को मनपसंद गाड़ी नहीं मिलने के कारण निराश होकर भी लौटना पड़ा। धनतेरस के इस मौके पर एजेंसी द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष छूट और उपहारों की व्यवस्था की गई थी। शोरूम के प्रबंध निदेशक अंकिता सोनी ने बताया कि बाइक की खरीद पर 15 हजार तक की डिस्काउंट दी जा रही है। स्कूटी में 2500 की छूट साथ ही ग्राहकों को अपने पसंद की बाइक की खरीद पर चांदी का सिक्का, डिनर सेट, हेलमेट गिफ्ट वाउचर कूपन के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि प्रत्येक ग्राहक को दिवाली के इस मौके पर एजेंसी द्वारा मिठाई का डब्बा भी दिया जा रहा है। व्यवस्थापक आकाश सोनी ने बताया कि कम से कम डाउन पेमेंट में गाड़ी उपलब्ध है। ग्राहकों को हेलमेट और डिक्की भी मुफ्त में दी जा रही है। यह ऑफर छठ पूजा तक जारी रहेगी। इससे ग्राहकों में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। श्री सोनी ने बताया कि विद्यापतिनगर तथा मोहिउद्दीन नगर में एजेंसी के खुले अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन ग्राहकों के विश्वास और भरोसा के बल पर शोरूम के द्वारा धनतेरस के इस अवसर पर शंभू टीवीएस व राजश्री टीवीएस के द्वारा सौ से अधिक गाड़ियों की बिक्री की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ खास गाड़ियों की कमी महसूस की गई, जिससे ग्राहकों में निराशा देखी गई है भरोसा दिलाया है कि सभी ग्राहकों को छत से पूर्व गाड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सब सुपर बड़ी संख्या में ग्राहकों के अलावा एजेंसी से जुड़े कर्मी मौजूद थे।
#समस्तीपुर ब्यूरो, विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें