कुपोषण उन्मूलन अंतर्गत स्वास्थ शिविर का आयोजन


बाढ़।सोमवार (21अक्टूबर 2024) को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ (पटना) एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राणा बिगहा के संयुक्त तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगवानपुर, बाढ़ में कुपोषण उन्मूलन अंतर्गत स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक डाॅ हरेन्द्र कुमार, डाॅ रीता सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान एवं डाॅ  पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान), ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सक के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ जांच की गयी एवं हेमोग्लोबिन की जांच हेतु रक्त का नमूना भी लिया गया। महिलाओं को एनीमिया एवं अन्य रोगों के निदान हेतु संबंधित दवाओं को अनुशंसित की गयी। बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के द्वारा कृमि नाशक दवा भी उपलब्ध करवाई गयी। इस कार्यक्रम में उपस्थित धातृ महिलाओं को भोजन में सब्जी एवं अन्य पोषक अहार शामिल कर कुपोषण दुर करने की जानकारी दी गई।

विज्ञापन


वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में कुपोषण उन्मूलन में पोषण वाटिका के महत्व को बताया एवं सलाह दी कि हमारे घर के आस-पास बहुत सारे मौसमी साग-सब्जियों में फलदार सब्जियां मिलती है जिसके माध्यम से कुपोषण को दुर किया जा सकता है साथ हीं उन्होंने यह भी बतलाया कि नियमित स्वास्थ जाँच करवाना चाहिए। डाo पुष्पम पटेल ने अपने संबोधन में पोषण वाटिका का रेखांकन कैसे करें विषय के साथ-साथ पोषण वाटिका में पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 28 महिलाएं, 13 पुरूष एवं 26 बच्चों की स्वास्थ जांच की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे