विधायक ने किया टीवीएस शोरूम का उद्घाटन
विद्यापतिनगर । प्रखंड के बजरंगी चौक के समीप नव स्थापित टीवीएस एजेंसी के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को निकटवर्ती मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बलुआही में भारत पेट्रोल पम्प के समीप राजश्री टीवीएस के नाम से नई एजेंसी की शुरुआत की गई। बाइक शो रूम का विधिवत उद्घाटन मोहिउद्दीननगर से भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय तथा भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विद्यायक राजेश कुमार सिंह ने शोरूम की व्यवस्था और आधुनिक बाईकों की भरपूर सीरीज के लिए राजश्री टीवीएस और संचालक आकाश सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अब उचित कीमत पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत एजेंसी के संचालक आकाश सोनी ने चादर एवं बुके देकर किया।
एजेंसी के संचालक आकाश सोनी ने कहा कि बिहार में टीवीएस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हम अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विद्यापतिनगर के बाद मोहिउद्दीननगर में दूसरे शोरूम की शुरुआत कर रहे है। राजश्री शोरूम के फाउंडर अंकिता सोनी ने बताया कि आधुनिक शोरूम एवं ऑटोमेटिक वर्कशॉप की सुविधाएं यहां के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर गाड़ी की खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट दिया जायेगा। वही उन्होंने ने बताया कि शोरूम में बाइक की न्यूनतम मूल्य 70 हजार रुपए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें