धनतेरस को लेकर बाजार में बढ़ी बाइक की मांग
विद्यापतिनगर। धनतेरस और दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बाजार सजने लगी है। बड़ी संख्या में ग्राहक कपड़े, वर्णन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ-साथ दो पहिया वाहनों की खरीददारी में जुट गए हैं। ऐसे में प्रखंड अंतर्गत बजरंगी चौक पर स्थित शंभू टीवीएस दोपहिया वाहनों के शौकीन ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की बरसात करने को तैयार हैं। शोरूम की माने तो टीवीएस बाइक की खरीद पर ग्राहकों को ₹15 हजार तक की छूट के साथ कई प्रकार के आकर्षक ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। शंभू टीवीएस के व्यवस्थापक आकाश सोनी व अंकिता सोनी ने बताया कि धनतेरस से लेकर लोक आस्था के महापर्व छठ तक टीवीएस बाइक की खरीदारी पर 45 सौ रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक की विशेष छूट दी जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक गाड़ी की खरीद पर आकर्षक उपहार के साथ हेलमेट, चांदी का सिक्का, डिनर सेट, डिक्री आदि के साथ मिठाई का डिब्बा ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोरूम में सभी ग्राहकों के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहकों के पसंद के अनुसार सभी प्रकार की बाइक विभिन्न रेंज व सभी रंगों में उपलब्ध है, जहां अग्रिम बुकिंग भी की जा सकती है। विदित हो कि क्षेत्र में शंभू टीवीएस के शोरूम के खुले अभी 6 महीने ही हुए हैं, लेकिन ग्राहकों के विश्वास और भरोसा के बल पर शोरूम लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। अभी हाल ही में निकटवर्ती मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बलुआही में राजश्री टीवीएस के नाम से नया शोरूम खोला गया है, ग्राहकों को सभी प्रकार के ऑफर का लाभ वहां भी दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें