विद्यालयों में रिजल्ट डे का आयोजन, बच्चों को मिला प्रगति पत्र


विद्यापतिनगर। शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने क लिए रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों की। उपस्थिति में बच्चों को  प्रगति पत्र दिया गया। पहली बार सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन से छात्रों एवं अभिभावकों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब धीरे-धीरे निजी विद्यालय की तरह सरकारी विद्यालयों में भी बदलाव देखी जा रही है, जिससे साधारण परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी है। रिजल्ट डे के अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर ढेपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के 744 छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मन्टुन साह ने बताया कि जिन बच्चों को कम अंक आए हैं, उनके लिए सरकार के निर्देशानुसार विशेष कक्षा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वार्षिक मूल्यांकन में उनके अंक में सुधार लाया जा सके। 


इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा  शिक्षक गणपत राम, नारायण नाथ मिश्रा, रूपम कुमार साह, निकेश कुमार सिंह, इन्दु कुमारी, नवनीत कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे। वहीं कन्या मध्य विद्यालय मऊ में प्रधानाध्यापक नरेश महतो, प्रिती कुमारी व कुषाण आनंद ने छात्रों को प्रगति पत्र दिया। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर में प्रभावी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने रिजल्ट डे के अवसर पर छात्रों को प्रगति पत्र दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रिजल्ट डे के दौरान सभी विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्रों के अलावा उनके अभिभावक और सभी शिक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे