निशा पूजा आज, मंदिरों में की गई है विशेष तैयारी
विद्यापतिनगर । शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आज माता दुर्गा के विराट स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना विभिन्न मंदिरों और पूजा घरों में की जा रही है। इसके साथ ही आज से माता का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। रात्रि में होने वाली निशा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा पंडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर, बढ़ौना, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को होने वाली निशा पूजा की तैयारी अंतिम दौड़ में हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा पूजा समिति के गोविन्द मिश्र ने बताया कि रात्रि नौ बजे से निशा पूजा प्रारंभ होगी, जो मध्यरात्रि तक चलेगी। निशा पूजा के उपरांत खोयछा भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार महाष्टमी व्रत और नवमी एक ही दिन होने के कारण मध्य रात्रि से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में बलि प्रदान का कार्यक्रम है तथा शनिवार को विजयादशमी के साथ मंदिर में स्थापित सहायक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूजा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें