सर्पदंश से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के वार्ड संख्या तीन सुभानीपुर गांव में गुरुवार की पहले सुबह सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पहचान सूभानीपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद राय के 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुन्नत करीब चार बजे राजा के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी, जिसके बाद मृतक के चाचा दौड़ कर आए। मृतक के चाचा राम प्रकाश राय ने बताया कि राजा के हाथ और गर्दन पर गहरा जख्म था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बच्चे की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, वहीं नवरात्रि में गांव की खुशी मातम में तब्दील हो गई ‌ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर ब्यूरो 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे