बीपीआरओ ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन


विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व पंडित राजीव द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजन करवाया तथा पंचायत की सुख-समृद्धि के लिए मुखिया मुकेश कुमार व बीपीआरओ अमित कुमार को तिलक लगाकर फीता कटवाया। इस अवसर पर मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि पूर्व में यह सामूहिक भवन हुआ करता था, जो करीब बीस वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। लम्बे संघर्ष के बाद 15वीं वित्त से करीब 11 लाख रुपए की राशि से इस भवन का निर्माण कराया गया है। नए पंचायत भवन के बन जाने से अब आम लोगों के लिए सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध रहेगी। 


मौके पर पंचायत सचिव मुकेश कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, उपमुखिया भागीरथ प्रसाद, सुनील पासवान, मुण्डन कुमार, केशव महतो, विनोद सिंह, जीतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, कल्पना देवी, ममता देवी, सिमरन कुमारी, राजस्व कर्मचारी राकेश सिन्हा, अमीन करीना भारती के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

समस्तीपुर ब्यूरो,विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे