शक्ति अनुष्ठान के पांचवें दिन की गई स्कंदमाता की पूजा, मऊ बाजार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय/ समस्तीपुर
समस्तीपुर। शक्ति आराधना के अनुष्ठान शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पूजा घरों में श्रद्धालुओं ने भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की विधि-विधान से पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की। गढ़सीसई, कांचा, इशापुर, खेसराहा, मनियारपुर, खेदरपुर, बोचहा, वाजिदपुर, मऊ बाजार, शेरपुर, विद्यापतिनगर आदि स्थानों पर माता दुर्गा की अराधना में लीन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने पहुंचकर दीप जलाया तथा भगवती देवी से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। नवरात्रि के पंचम दिवस पर प्रायः सभी मंदिरों में आरती व संध्या दीप जलाने को लेकर श्रद्धालुओं का शैलाब देखा जा रहा है। मूर्तिकार प्रतिमाओं के रंग-रोगन एवं साज-सज्जा में जुटे हैं। पांडाल निर्माण का कार्य भी अंतिम दौर में है। दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले को लेकर बाजारों में दुकानें सजने लगी है, वहीं कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक श्रद्धा का केन्द्र मानी जाते वाली मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में माता रानी की स्थायी प्रतिमा होने के कारण यहां सालों भर दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं पूजा तथा आरती की जाती है, जिससे भक्तों के बीच इस मंदिर का विशेष महत्व है। पूजा समिति के अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शक्ति आराधना के पंचम दिवस पर भगवती का पूजन स्कंदमाता के रूप में किया गया। मॉं स्कंदमाता ज्ञानशक्ति और क्रियाशक्ति की समग्रता के एकल प्रतीक भगवान् कार्तिकेय की जननी हैं। नौ दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान हमारी उर्ध्वमुखी चेतना की यह सिद्धिदायिनी यात्रा निर्विघ्न जारी रहे तथा मॉं का यह मंगलकारी स्वरूप हम सभी श्रद्धालुओं की समस्त सदिच्छाओं को शीघ्र साकार करे। वहीं सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, विमल प्रसाद सिंह, गोविंद मिश्रा, रामाधार झा, सुदर्शन सिंह साहित समिति से जुड़े कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। उधर वैष्णवी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में भी श्रद्धा और भक्ति के साथ लोग माता के पांचवें स्वरूप की पूजा अर्चना में जुटे रहे। तैयारी को अंतिम रूप देने में समिति से जुड़े चतुर्भुज प्रसाद सिंह, जनार्दन सिंह, दयानंद शर्मा, प्रेम कृष्णा महतो, रामदेव शर्मा, प्रणय कुमार सिंह पिंटू, बबलू सिंह आदि लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें