बाइक सवार ने होमगार्ड जवान को मारी टक्कर, इलाज जारी
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी चौक- दलसिंहसराय पथ पर मिर्जापुर चेकपोस्ट के समीप ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में होमगार्ड सहित बाइक चालक घायल हो गया। घायल होमगार्ड जवान गौनौर राय समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे विद्यापतिनगर थाने में पदस्थापित हैं। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान दलसिंहसराय थाने के मधेपुर निवासी पप्पू कुमार सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे होमगार्ड जवान मिर्जापुर चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मधेपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार पप्पू कुमार सिंह को तेज रफ्तार में आते देख होमगार्ड के जवान ने उसे रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और भागने के दौरान होमगार्ड गौनोर यादव को जोड़दार टक्कर मार दी। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस दोनों घायलों को लेकर पीएचसी पहुंची। वहां डॉक्टर ने होमगार्ड जवान की नाजुक हालत देख उसे अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जख्मी बाइक सवार पप्पू कुमार सिंह का उपचार पीएचसी में जारी हैं। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, अख्तर अंसारी, राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने होमगार्ड जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल बना हुआ हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें