दुर्गा मंदिरों में खोइछा भरने और बलि चढ़ाने के लिए लगा भक्तों का तांता


विद्यापतिनगर। शारदीय नवरात्र के 9वें दिन आज अहले सुबह से ही प्रखंड अंतर्गत सभी दुर्गा मंदिरों और पूजा पांडालों में श्रद्धालुओं का जन सैलाव उमड़ पड़ा, महाष्टमी व्रत और नवमी एक साथ होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं विभिन्न मंदिरों में खोइंछा भरने को लेकर अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। प्रखंड में शक्ति की साधना में लीन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का केन्द्र कहे जाने वाले मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में सबसे अधिक भीड़-भाड़ देखी जा रही है। यहां मध्य रात्रि निशा पूजा होने के बाद से ही महिला श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ती चली गई। दोपहर दो बजे तक पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। 


दूसरी ओर बलि चढ़ाने को लेकर भी दूर-दूर से आए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि दोपहर तक 200 से अधिक बलि चढ़ाई जा चुकी हैं, शाम तक संख्या और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर लाल रक्त से पटा दिखा। उधर घरों में भी लोगों ने हवन-पूजन कर कन्याओं को भोजन कराकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान छोटी-छोटी कन्याएं रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर लोगों को आशीर्वाद देती नजर आई। मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने में पुरानी दुर्गा पूजा समिति के सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, राम दयाल झा, विमल प्रसाद सिंह, रामाधार झा, सुदर्शन सिंह, गोविंद मिश्रा, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, प्रभाकर झा, रजनीश कुमार, संतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार, संजीत कुमार, आनंद मोहन, रंजीत कुमार, आदि जुटे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे