विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
खुद सब्जी बेचकर करता था पढ़ाई, आईएएस बनने का राहुल का था सपना
विद्यापतिनगर । प्रखंड के सिमरी पंचायत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी संजय कुमार महतो के पुत्र राहुल कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल घर में बिजली का बल्ब लगा रहा था, इसी क्रम में वह बिजली के संपर्क में आ गया। करंट लगने की सूचना पर उसे आनन-फानन में निकट के एक निजी क्लिनिक में ले जया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है, परिवार के लोगो का रो-रोकर कर बुरा हाल है। मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार राय ने बताया कि राहुल के पिता संजय कुमार महतो पटना में रहकर मजदूरी करता है, जबकि राहुल स्वयं सब्जी की खेती करता था तथा उसे हाट में स्वयं बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने के साथ अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था। लोग बताते हैं कि राहुल पढ़ाई में काफी मेधावी था, उसने 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी। राहुल प्रतिदिन लाइब्रेरी में घंटों बैठकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करता था। राहुल अपने दिल में आईएएस बनने का सपना संजोए हुए था, लेकिन उसकी असामायिक मौत से राहुल कथा उसके परिजनों का सपना सरकार नहीं हो सका।
#विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें