बच्चों द्वारा लघु नाटक राम-केवट मिलन का किया गया विमोचन, नाटक देख राम-केवट मिलन की याद हुई ताजा

दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा नाट्य स्थल


बाढ़। दुर्गा पूजा के सुअवसर पर स्थानीय युवाओं और बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवन लीलाओं से संबंधित वनवास गमन के दौरान केवट राज से मुलाकात और दोनों के बीच हुए संवाद के प्रसंग पर आधारित "राम केवट मिलन" नामक लघु नाटक का मंचन दिनांक : 11/10/2024 को दुर्गा पूजा समिति लेमुआबाद के रंगमंच और दिनांक: 13/10/2024 को श्री हरिहर कला कौशल मेकरा के रंगमंच पर प्रस्तुत किया गया। वहीं दिनांक : 15/10/2024 को हिंदी नाटक समाज पंडारक के रंग मंच पर प्रस्तुत किया गया। दर्शकों के तालियों की गड़गडाहट से पुरा नाट्य परिसर गुंजता रहा। लोगों ने राम और केवट की भूमिका निभाने वाले कलाकारों खूब सराहा । इस नाटक में प्रमुख पात्र राम का अभिनय अंश राज तथा केवट की भूमिका में अंकित राज ने अपने अभिनय कला एवं संवाद से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।


तो वहीं दर्शकों ने सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे सुनैना कुमारी और अमित कुमार को भी सराहा ।इस दौरान बार-बार दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट नाट्य स्थल पर गूंजता रहा। नाटक को राजू कुमार द्वारा निर्देशित एवं रूप सज्जा किया गया। रिया और गोविंद के अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपना अभिनय प्रस्तुत किया। नाटक के दौरान लगातार जय श्री राम  जय श्रीराम के नारे भी लगते रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे