सरकार हर क्षेत्र में कर रही है विकास - मंत्री, दर्जनों लोगो ने ली जदयू की सदस्यता

दर्जनों लोगो ने ली जदयू की सदस्यता



विद्यापतिनगर । स्थानीय विधायक एवं सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में लोगो के लिए विकास का काम कर रही है। गांव में सड़क, बिजली, पुल पुलिया से लेकर बाढ़ और सुखार में भी लोंगो को हर संभव सहायता दे रही है। उक्त बाते मंत्री श्री चौधरी ने शनिवार को प्रखंड के चकुमार में पूर्व प्रमुख पति मनीष यादव के घर आयोजित मिलन समारोह एवं कांचा के बहादुर पुर में आयोजित मिलन समारोह में कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी तबके के लोगो के लिए विकास का काम किया है। जिसका लाभ शहर से लेकर गांव तक के लोगो को मिल रहा है। इस अवसर पर मिलन समारोह में रामलाल महतो उर्फ़ लालो महतो सहित दर्जनों लोगो में नीतीश सरकार और मंत्री विजय कुमार चौधरी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए। जिसे मंत्री ने माला पहनाकर जदयू की सदस्यता दिलायी। उन्होंने कहा कि लोग विकास के साथ अमन चैन की खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है जो नीतीश सरकार की दें है। इस अवसर पर मंत्री ने साहिट गांव के मुखिया नमिता देवी के सेवा निवृत भैसूर प्रभाष कुमार सिंह के करंट लगने से हुई मौत से पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और घटना की जानकारी ली। साथ ही शेरपुर में एम. ए. शबनम के घर पहुंचे, जहां उनके पुत्र मोहम्मद निहाल की शादी समारोह में भाग लिया। मौके पर दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे