दिवाली पर दिखी मंहगाई की मार, दीप की जगह जले चाइनीज बल्ब

 दीप की जगह जले चाइनीज बल्ब


विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हर ओर हर्ष और उल्लास के साथ लोगों ने दीपों के उत्सव दीवाली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर घरों एवं मंदिरों में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। दिवाली के मद्देनजर प्रखंड के  सभी स्थानों पर लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं मंदिरों में दीप जलाकर माता लक्ष्मी, गणेश, विष्णु, कुबेर के साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा कर भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की । लक्ष्मी एवं काली पूजा को लेकर वाजिदपुर, राजा चौक, खनुआं, बोचहा, मनियारपुर, कांचा, मड़वा, मऊ, शेरपुर आदि स्थानों पर स्थित मंदिरों में देर रात तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिरों पहुंच श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सबसे अधिक भीड़ मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से देखा गया। यहां देर रात तक पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही। दूसरी और दिवाली के मद्देनजर लोगों के द्वारा अपने घरों एवं दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। परंतु बढ़ती हुई महंगाई के कारण लोगों ने पौराणिक दीपों के जगह चाइनीस लाइटों से अपने घरों को रोशन किया। लोगों का मांगना है कि तेल एवं मोमबत्तियां की बढी हुई कीमतों के कारण घर पर दीपों को जलाना मुश्किल हो रहा है, इसी कारण अधिकांश लोग अपने घरों को सजाने के लिए आकर्षक बल्ब का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि इस बार बच्चों द्वारा आतिशबाजी भी बेहद कम की गई । कुछ लोग इसे पर्यावरण और प्रदूषण से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अधिकांश लोगों का मानना है कि पटाखों की बढी हुई कीमत जेब पर भारी पड़ रहा है।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे