प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक ने दिया चेक


विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; 
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा केवटा नवादा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिजन को दो लाख रुपए के चेक दिए गए। जानकारी के अनुसार नगरगामा निवासी मनोज पासवान की मृत्यु 26 फरवरी 2024 को हुई थी। मृतक के परिजन कौशल्या देवी को दो लाख रुपए की राशि क्लैम स्वरूप दी गई। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक केवटा नवादा के प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि खाता धारक मनोज पासवान की मृत्यु होने पर उनके पत्नी कौशल्या देवी को बैंक शाखा की तरफ से जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया है। इस योजना में मात्र 330 रुपए प्रीमियम लिया गया था। इससे पूर्व दर्जनों मृतकों के परिजनों को भी इस योजना का इस शाखा से लाभ मिल चुका है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के नोमिनी की सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच करते हुए उनके खाते में बीमा की राशि 2 लाख का भुगतान कराया गया। इलाके के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को यह बीमा कराना चाहिए, ताकि असमय दुर्घटना होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकें। इलाके के ग्रामीणों ने शाखा प्रबन्धक और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की है। इस मौके पर शाखा अधिकारी पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, श्वेता प्रियदर्शिनी, सोहन कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह, गौरीशंकर कुमार साह, गौतम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन