सड़क हादसे में दो शिक्षक की मौत। धनतेरस के दिन गांव में पसरा सन्नाटा

 


मोकामा -बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में दो शिक्षक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर दो वाहनों की टक्कर में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा मोर गांव के पास हुआ।हादसे में दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों शिक्षक बाइक से पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा पंचायत के घेरापर एवं हाफिजपुर करमौर गांव जा रहे थे। तभी तेज गति से झारखंड से पटना जा रहे इनोवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

वहीं, हादसे में बाइक सवार शिक्षक कि पहचान मोर गांव निवासी राजेश कुमार (पिता - स्वर्गीय नारायण सिंह ) एवं बरहपुर गांव निवासी देवनंदन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मोकामा और घोसवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं। इस हादसे के बाद मोर और बरहपुर गांव मातम में डूब गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे