फुटबॉल मैच के तीसरे दिन पटोरी ने सारण को 2-1 से पराजित किया, 8 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर के खेल मैदान में गुरुवार को विद्यापति फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन एक रोमांचक मुकाबले में पटोरी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरन को दो एक से पराजित किया। सात दिवसीय टूर्नामेंट के तीसरे दिन पटोरी और सारण के बीच खेले गए मैच में पटोरी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सारण को दो एक से शिकायत दे दी। मैन ऑफ द मैच का खिताब सारण के गोलकीपर को दिया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार के द्वारा दिया गया। इससे पूर्व विद्यापति फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि कुणाल कुमार का स्वागत पाग, चादर एवं फलदार पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुणाल कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन स्वस्थ मनोरंजन के साथ युवाओं को खेल के प्रति जागृत करने में सहायक है। श्री भूषण ने इस तरह के आयोजन के लिए विद्यापति फुटबॉल एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए, इसके लिए वे हर-संभव मदद के लिए तैयार है। मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमियों के अलावा विद्यापति फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नवल सिंह, रोशन सिंह, गोविंद कुमार, अजीत सिंह, सोनू, माधव, रमन, गौतम मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें