श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला 


विद्यापतिनगर । अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर घर से हजारों किलोमीटर दूर चेन्नई में रहकर मजदूरी कर रहे श्रमिक की मौत शुक्रवार को दिन का दौरा पड़ने से हो गई, मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक श्रमिक की पहचान थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदम्मा निवासी पुरषोत्तम तिवारी के पुत्र श्याम तिवारी (48 वर्ष) के रूप में हुई है।


 घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक श्याम पिछले कई वर्षों से चेन्नई में रहकर मजदूरी किया करता था। शनिवार को काम के दौरान ही अचानक वह अचेत होकर गिर गया, जिसके बाद सहकर्मियों ने उसे अस्पताल ले भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, वहीं गांव में दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई। मृतक का पार्थिव शरीर तीन दिन बाद रविवार की अहले सुबह पैतृक निवास दमदमा लाया गया। शव को देखते ही पत्नी पूनम देवी की करूण  क्रंदन तथा बेटी जूली, चांदनी, नेहा, पुत्र पंचानन की चित्कार से  वहां उपस्थित आस-पास के लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।


रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर ब्यूरो 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे