साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम


बाढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ पटना में साईबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान,  श्री शिवांश रघुवंशी, नाॅलेज एसोशिएट, सी-डैक, पटना केन्द्र के वैज्ञानिक डाo मृणाल वर्मा, श्री राजीव कुमार, डाo पुष्पम पटेल, श्रीमती संगीता कुमारी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से महिला एवं पुरूष किसानों ने भाग लिया। 

डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों और संगठनों को साइबर खतरों की बढ़ती संख्या से खुद को बचाने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। उन्होंने साइबर सुरक्षा का मुख्य कार्य उन उपकरणों की सुरक्षा करना है जिनका हम सभी उपयोग करते हैं जैसे- मोबाइल, लैप टाॅप आदि।

श्री शिवांश रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि हर दिन हैक्र्स और स्कैमर्स व्यक्तियों का षोशण करने के लिए नए तरीके का ईजाद करते हैं। इन्होंने फिशिंग घोटाले पर विस्तारपूर्वक बतलाते हुए कहा कि भ्रामक ईमेल के माध्यम से पुरस्कार, बैंक खाते की त्रुटियां बतलाकर खाते की विस्तृत जानकारी लेना, पासवर्ड सिक्योरिटी के बारे में उन्होंने टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एनेबल करने की सलाह दी और बतलाया कि यह वेरिफिकेशन के दूसरे रूप की आवश्यकता के द्वारा सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है। फोन में भेजे जाने वाले वन टाइम पासवर्ड में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया। सोसल मीडिया ऑनलाइन बातचीत करने में प्राइवेसी सेटिंग और सावधानीपूर्वक शेयरिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के उपयोग के प्रति आगाह किया। स्कैम काॅल पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अगर कोई व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो तुरंत रिपोर्ट करने के महत्व पर जोर दिया उन्होंने सलाह दी कि इस घटना की तुरंत cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें और 1930 पर साइबर क्राइम कोर्डिनेटर सेंटर से संपर्क करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कुल 50 किसानों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे