संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ महापर्व छठ

चित्र
समस्तीपुर।  लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अंतिम दिन  उदीयमान  सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ। इससे पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था । सोमवार को विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना के लिए मध्य रात्रि  12 बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे, अहले सुबह चार बजे तक पूरा छठ घाट लोगों से खचाखच भर गया । छठ को लेकर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर, शेरपुर, मऊ, मिर्जापुर गंज, गोपालपुर,  कष्टहारा, वाजिदपुर, हरपुर बोचहा एवं बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर हजारों लोगों ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद लिया । लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन सोमवार को विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं छठ व्रती पहुंचे, छठ घाटो की लेकर कई दिनों से युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी की गई थी । मऊ बाजार के अखाड़ा घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई, यहां  नवयुव...

शहादत दिवस पर याद की गई श्रीमती इंदिरा गांधी

चित्र
Samvad AapTak: विद्यापतिनगर  प्रखंड के वाजिदपुर बाजार (पुल चौक) स्थित इंदिरा गांधी राजीव स्मारक स्थल पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी राजीव स्मारक स्थल के स्थायी सचिव सह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत नेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का नाम देश के उन प्रधानमंत्रियों में शुमार होती हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व विश्वव्यापी था, श्रीमती गांधी की हत्या उनके ही अंगरक्षक के द्वारा 31 अक्टूबर 1984 ईसवी को कर दी गई थी, उन्हीं की याद में हम सभी 26 जनवरी 1950 ईस्वी से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ध्वजारोहण करते हैं तथा श्रीमती गांधी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करतेहैं।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें धीरेंद्र कुमार सिंह (प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड), मनोज चौधरी, संजीव कुमार, अंजेश कुमार सिंह, इंजीनियर  धंजेश कुमार सिंह, कुण...

दो बाइक के भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल

चित्र
Samvad AapTak:   बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के सहरी-सरमेरा रोड में कोन्दी बजरंगबली मंदिर के समीप दोपहर के समय दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से भीषण टक्कर हुई। इस भीषण टक्कर में एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दो बाइक सवार मानिकपुर गांव का और दो डभावां गांव का रहने वाला था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर डभावां गांव के भुवनेश्वर डॉक्टर का पोता और चंदन डॉक्टर का पुत्र था, जो बाढ़ में रहकर पढ़ाई करता था।छठ पूजा को लेकर वह गांव आया था। किशोर के मौत की खबर सुनते ही जहां पूरा डभावां गांव मातमी सन्नाटा में डूब गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर CRPF मोकामा घाट के डीआईजी पी श्री सुमित कुमार राय पहुंचे उमानाथ

चित्र
Samvad AapTak: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मोकामा घाट के डीआईजी पी श्री सुमित कुमार राय जीके सौजन्य से मोकामा घाट से मोटरसाइकिल से सैकड़ों जवान के साथ बाढ़ के उमानाथ घाट पर आकर  स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लोगों को प्रकृति से जुड़कर प्रकृति की रक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया तथा रसायनिक पदार्थों का उपयोग कृषि के लिए भी हानिकारक है उन्होंने बताया। योगाचार्य हरिनारायण प्रधान अपने उद्बोधन में एक जोशीले शायरी " किसी के शोर से भारत का बंधन रुक नहीं सकता,जबतक हम सीआरपीएफ के खून में हलचल तिरंगा झुक नही सकता" से शुरुआत किया और राष्ट्रहित में सीआरपीएफ की भूमिका के बारे में बताया कि हम भारत की शान है सीआरपीएफ महान है।  इस कार्यक्रम का आयोजन डीआईजी साहब के द्वारा किया गया इसके लिए हार्दिक धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह राजू जी के द्वारा किया गया और सादिकपुर गांव के कॉन्स्टेबल शिव शंकर जी के प्रयास से सादिकपुर गांव में भी डीआईजी साहब और उनके साथ सैकड़ों जवान मोटरस...

दुनिया पूजे उगता सूरज, हम ढलते के भी पूजारी है..!अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अर्ध्य

चित्र
 दुनिया पूजे उगता सूरज, हम ढलते के भी पूजारी है.... Samvad AapTak:    लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। रविवार को होने वाली संध्याकालीन अर्घ्य को लेकर विद्यापति नगर प्रखंड में विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, इसको लेकर कई दिनों से युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही थी । मऊ बाजार के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा छठ महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर समिति से जुड़े सदस्यों ने घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश एवं जगह-जगह तोरण द्वार लगाएं हैं । उधर कष्टहारा घाट पर भी छठ महोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है समिति से जुड़े रमन झा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी छठ महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मूर्ति पूजन एवं भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है ।       सादगी और संयम का प्रतीक महापर्व छठ उगते और डूबते सूर्य की पूजा करने वाला एकमात्र पर्व है. यह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में षष्ठी ति...

छठ पर बाजारों में बढी रौनक, दिनभर होती रही खरीदारी

चित्र
Samvad AapTak: विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में महापर्व छठ के मद्देनजर  रौनक देखी जा रही है, पूरा क्षेत्र छठ के रंग में रंगा नजर आ रहा है ।शनिवार को सुबह 5 बजे से ही अनुमंडल मुख्यालय दलसिंहसराय सहित विद्यापति नगर, वाजिदपुर एवं मऊ बाजार में फलों की दुकान सजे दिखे । सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु भारी संख्या में बाजार पहुंचकर खरीदारी में व्यस्त दिखे ।विद्यापति नगर प्रखंड में सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ बाजीतपुर बाजार में देखी गई, जहां लोग सेब, केला, अमरूद, नारियल, के साथ-साथ ईख, मूली, हल्दी, आदि खरीदने में व्यस्त रहे । उधर मऊ बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की, हालांकि कई लोगों ने फलों एवं अनावश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत  से परेशान थे, बावजूद इसके महापर्व छठ की तैयारी में लोग लगे हैं । छठ के तीसरे दिन आज संध्याकालीन अर्घ्य भगवान भास्कर को प्रदान किया जाएगा इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भी बाजारों में रौनक बनी रहेगी ।

सूर्योपासना का दूसरा दिन आज, व्रती करेंगे खरना

चित्र
आज व्रती करेंगे खरना SAMVAD AAPTAK:  सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हुआ. चार दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के पहले दिन व्रतियों ने पूरी शुद्धता और निष्ठा के साथ अरवा चावल एवं चना दाल के साथ कद्दू का सेवन किया, तत्पश्चात परिवार के सदस्यों ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ के दूसरे दिन आज खरना का होता है, यह महापर्व छठ के दूसरे दिन बेहद महत्वपूर्ण अनुष्ठान के रूप में मनाया जाता है. व्रतियों द्वारा उपवास रखकर खीर और रोटी के साथ केंला का प्रसाद चढ़ाया जाता है. खरना के प्रसाद को महाप्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई प्रार्थना एवं मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. नहाय-खाय के बाद अगले दिन खरना होता है. इस पूजा में खरना का बहुत महत्व होता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना मनाया जाता है. खरना में दिन भर व्रत के बाद व्रती रात को पूजा के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर उसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करते हैं. करना का महत्व  छठ पर्व में इस दिन का विशेष महत्व होता है. नहाय-खाय वाले दिन घर को...

बाढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ने छठ व्रतियों में बांटा नारियल, लिया आशीर्वाद

चित्र
SAMVAD AAPTAK: बाढ विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र बहादुर सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों के बीच नारियल एवं सूप बांट कर उनका आशीर्वाद लिया। बाढ़ विधानसभा के भगवतीपुर करमौर  के सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ महापर्व के प्रथम अनुष्ठान नहाय - खाय के अवसर पर शुक्रवार को उपस्थित छठ व्रतियों के बीच 1051 नारियल एवं सूप देकर भगवान भास्कर से जगत कल्याण की कामना की।   इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्येंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से मानव जाति पर प्राकृतिक आपदा का जो पहाड़ टूटा है, इससे मानवीय जीवन में बहुत बड़ा उथल पुथल देखने को मिला। फिर भी हम सब प्रकृति के गोद में स्वयं को सुरक्षित पा रहे हैं । छठ पर्व की महत्तता एवं व्यापकता धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है, पहले यह बिहार तक ही सीमित था, पर आज छठ बिहार से निकलकर देश के कोने कोने से होते हुए अब विश्वव्यापी हो चुका है । भारत के प्रायः सभी राज्य जहां बिहार वासी रहते हैं, वहां यह अनुष्ठान बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है । इस अवसर पर लो...

नहाय-खाय के साथ आज होगा छठ का आगाज, तैयारी जोरों पर

चित्र
SAMVAD AAPTAK:   बिहार की संस्कृति से जुड़ा आस्था और विश्वास का महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, चार  दिनों तक चलने वाले इस व्रत के पहले दिन व्रती द्वारा नहाय - खाय के साथ छठ की विधिवत शुरुआत होगी । शनिवार को खरना तथा रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा तथा सोमवार को छठ व्रतियों द्वारा उगते हुए सूरज को  अर्घ्य देकर व्रत को समाप्त किया जाएगा।          छठ को लेकर विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर तैयारी जोरों पर है, प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक नदी बाया के छठ घाटों की साफ सफाई एवं साज-सज्जा की जा रही है । इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों  एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी की जा रही है । प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ के द्वारा छठ महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से ...

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ कल से शुरू; जाने इसके महत्व

चित्र
Samvad AapTak  :   सूर्य उपासना एवं चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी कई दिनों से की जा रही है। विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा करने में युवा जोर-शोर से लगे हुए हैं । समस्तीपुर जिला के अलावा संपूर्ण बिहार में छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। भारत के कोने-कोने से लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी प्रकृति के छठे रूप और भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है। यह हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत में कार्तिक (अक्टूबर-नवंबर) के चंद्र महीने के छठे दिन दीपावली के छह दिन बाद मनाया जाता है । यह अनुष्ठान चार दिनों तक मनाया जाता है। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से परहेज, पानी में खड़े रहना, और डूबते तथा उगते सूरज को प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) और अर्घ्य देना शामिल है। महाभारत काल से हुई थी छठ पर्व की शुरुआत  पौराणिक मान्यताओं एवं धर्म शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस पर्व को सबसे पहले सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्य की पूजा करके शुरू किय...

विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला समाहर्ता ने की समीक्षात्मक बैठक

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  समस्तीपुर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापति धाम में आगामी 6 से 8 नवंबर के बीच होने वाले 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में विद्यापतिनगर प्रखंड के निरीक्षण भवन में समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्यापति राजकीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम है तो कलाकारों का चयन कर लिया गया है। महोत्सव 6 नवंबर से 8 नवंबर तक होना निर्धारित है । डीएम ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि  समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यापति महोत्सव का प्रचार प्रसार कराया जाए । वहीं आमंत्रण पत्र 2 नवंबर तक वितरण कर देने हेतु नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को निर्देशित किया गया है। संपर्क पथ हेतु रेलवे गुमती के संपर्क पथ को पहुंच पथ के लिए उपयोग करने हेतु रेल प्रशासन से बात कर आवश्यक मरम्मती करवाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित करवाने का...

श्रद्धा पूर्वक किया गया माता लक्ष्मी के प्रतिमाओं का विसर्जन

चित्र
  समस्तीपुर।  विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति के साथ किया गया । लोगों ने धन, वैभव, समृद्धि और खुशहाली की कामना लिए माता लक्ष्मी एवं सिद्धिविनायक गणेश की पूजा अर्चना के बाद आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन  किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को सूर्य ग्रहण रहने के कारण कई मंदिरों से माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन दोपहर बाद दिन में ही कर दिया गया जबकि कई स्थानों पर देर शाम प्रतिमा विसर्जन प्रारंभ हुआ ।             मऊ बाजार स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वारा प्रतिमा विसर्जन दोपहर बाद करीब दो बजे प्रारंभ हुआ तथा सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने से पूर्व गंगा की सहायक बाया नदी में प्रतिमा विसर्जित की गई । पूजा समिति के सचिव सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि सूर्य ग्रहण के मद्देनजर समिति ने यह निर्णय लिया था कि दिन में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाए, इसी कारण सादे समारोह में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जित की गई ।...

पटना में अपराह्न 4:42 बजे से सूर्यास्त तक सूर्यग्रहण

चित्र
  सूर्यास्त के साथ खत्‍म होगा ग्रहण पटना में मंगलवार की शाम 4.42 से सूर्य ग्रहण दिखेगा. शाम 5 बजकर 11 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्य होगा और शाम 5 बजकर 13 मिनट पर पटना में सूर्यास्त हो जायेगा. ऐसे में शेष अवधि का ग्रहण पटना में नहीं दिखेगा. पटना में ग्रहण का मध्‍य सूर्यास्‍त से ठीक पहले होगा. इसलिए तब सूर्य बिल्‍कुल पश्चिमी क्षितिज पर दिखायी देगा. ऐसे में पटना के लोग 4.42 से शाम 5 बजकर 11 मिनट तक सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सतर्ककता बरतें. इस अवधि में भोजन करना ठीक नहीं माना जाता है. सूर्यास्‍त के बाद होगा स्नान दान पटना में मंगलवार को सूर्योदय सुबह 5.53 बजे, जबकि सूर्यास्‍त शाम 5.13 बजे ही हो जाएगा. शाम 4.42 से शाम 5 बजकर 11 मिनट तक पटना में सूर्य ग्रहण दिखेगा. इस दौरान किसी प्रकार का खानपान करने से बचना चाहिए. ग्रहण के दौरान भोजन बनाना और ग्रहण करना लाभकारी नहीं माना गया है. इस दौरान सभी प्रकार के खाद्य सामग्रियों में तुलसी दल रखने की परंपरा है. ग्रहण के उपरांत लोग गंगा एवं अन्य जलाशयों में स्नान करें. उसके बाद घरों में भोजन बनाने का कार्य करना चाहिए. सूतक काल में बंद रहेंगे मंदि...

दीपावली आज, लक्ष्मीनारायण मंदिर में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाव

चित्र
  विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर (समस्तीपुर)। सोमवार को दीपावली का त्योहार पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इसके लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही थी, सभी और साफ सफाई की गई है तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है । घरों को आकर्षक ढंग से अनेक रंगों में रंगा गया है, इसके अलावा विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।           प्रखंड मुख्यालय विद्यापति नगर, वाजिदपुर, शेरपुर, हरपुर बोचहा, खनुआ, मनियारपुर, सिमरी एवं मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं पूजा अर्चना के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर रहे हैं । मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर लोगों के लिए आस्था का विशेष केंद्र बना हुआ है, यह क्षेत्र का सबसे आकर्षक मंदिर है, यहां श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा सालों भर होने के कारण यह मंदिर लोगों के बीच आस्था और विश्वास के केंद्र के रूप में देखा जाता है । लक्ष्मी पूजा समिति कई दिनों से तैयारियों में जुटा है इनमें  सुजीत गुप्...

बोचहा में खुला नर्सिंग होम, लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

चित्र
समस्तीपुर।  विद्यापतिनगर प्रखंड के बोचहा  पुल के समीप शनिवार को धनतेरस के अवसर पर एक निजी नर्सिंग होम का  उद्घाटन हुआ। अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव था। इस अस्पताल के खुल जाने से अब लोगों को बेहतर इलाज में सहूलियत होगी। यहां सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं सुरक्षित प्रसव के साथ-साथ ओपीडी की व्यवस्था होगी। लोगों की सुविधा के लिए सोमवार को ओके जी की सुविधा फ्री रखी गई है, साथ ही सभी प्रकार की बीमारियों के लिए इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी।

बीडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

चित्र
दलसिंहसराय। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को विद्यापति नगर प्रखंड के बीडीओ प्रकृति नयनम ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम पंचायत सचिवों से नदी व पोखरों के घाटों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद गंगा की सहायक नदी वाया नदी के बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, शेरपुर, बजिदपुर पंचायतों सहित अलग-अलग गांवों के छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट स्थल की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की भी जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि वाया नदी के जलस्तर में लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी के कारण छठ घाट की स्थिति काफी निराशाजनक है। हालांकि अब जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है। आगामी चार-पाँच दिनों में स्थिति पूर्णतया स्पष्ट हो पायेगा। आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए एहतियातन यथा संभव अपने- अपने घरों में अथवा गड्ढा खुदाई कर कुछ समूहों में छठ पर्व मनाने हेतु अनुरोध किया हैं। साथ ही घाट की स्थिति पूजा योग्य होने पर सुरक्षित बैरिकेडिंग के साथ ...

दिसंबर से पहले हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव

चित्र
 पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त पर नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी है. हाईकोर्ट में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने की बात कही थी और पुनर्विचार याचिका दायर की थी.  जिसके बाद बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त पर बिहार में नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी है.

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

चित्र
PATNA: नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा पदाधिकारी के निर्देश पर फतुहा प्रखंड एन वाई वी रवि प्रकाश के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा बैरिया बस स्टैंड पटना में चलाया गया स्वच्छता अभियान में आमलोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की साफ सफाई हम सभी की जिम्मेवारी है, बेहतर साफ सफाई के  लिए प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। इसी के साथ सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।  वही फतुहा प्रखंड एन वाई वी रवि प्रकाश ने बताया कि पूरे पटना जिला में इस स्वच्छता अभियान को आगे भी चलाया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक बब्लु कुमार, रवि प्रकश, पंकज कुमार,अभिषेक कुमार तिवारी,विक्रांत कुमार, निक्की कुमारी एवं अंकित कुमार उपस्थित रहें।

एक बार फिर नदियों में उफान, चिंतित किसान

चित्र
समस्तीपुर:  कार्तिक माहिना किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, इस समय किसान अपने खेतों में रबी फसलों की बुवाई में लग जाते हैं, लेकिन  एक बार फिर से नदियों में उफान जारी है, जिससे लोगों में बाढ़ की आशंका व्याप्त हो गई हैं, नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर सबसे अधिक किसान चिंतित हैं। गंगा तथा उसकी सहायक नदी बाया में पिछले कई दिनों से लगातार उफान देखा जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र धीरे-धीरे जल प्लावित होते जा रहे हैं। विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर, मऊ धनेशपुर दक्षिण एवं बाजीतपुर पंचायत के कुछ वार्ड एवं सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवारा प्रखंड के विशनपुर एवं चमथा पंचायत धीरे-धीरे  जलमग्न होते जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि सितंबर में भी नदियों में बाढ़ आई थी जिससे कई एकड़ खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई थी। अब किसान खेतों में गेहूं एवं आलू लगाने की तैयारी कर रहे थे, तब अचानक एक बार फिर से बढ़ते जलस्तर के कारण उनके खेतों में पानी भर आया है, जिससे समय पर बुवाई ना हो पाने की चिंता किसानों को सताने लगी हैं             दूसरी ओर दीपावली तथा लोक आस...

33 कांडों के फरार अभियुक्त सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

चित्र
BARH: राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां 33 कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जी हां बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव से पुलिस ने  33 कांडों में फरार चल रहे वांछित अपराधी सहित 6 अपराधकर्मी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से 3 देसी कट्टा के साथ 0.315 बोर के 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। प्रेस वार्ता में बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कृत यादव, पिता- बाल्की यादव, ग्राम- बुढ़नपुर, थाना-बाढ़, जिला-पटना के घर पर कुछ अपराधकर्मी जमा हुए हैं। इस सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया और बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे  कृत यादव के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई, जहां से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधी अलग अलग कांडों के वांछित अभियुक्त थे। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि इनमें से एक दिवाकर यादव ,जो गोसाई गांव, थाना-घोसवरी का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों ...

नगर निकाय के चुनाव में ईबीसी आरक्षण मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर

चित्र
PATNA: बिहार के नगर निकाय चुनाव में ईबीसी आरक्षण को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राज्य सरकार ने नगर निकाय के चुनाव में ईबीसी आरक्षण मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस पुनर्विचार याचिका पर 19 अक्टूबर 2022 को सुनवाई होगी। विज्ञापन: बिहार के नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर बिहार में सियासत जारी है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को गलत करार दिया था। इसके बाद बिहार सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की घोषणा की गयी थी। इसी बीच सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार ने पटना हाईकोर्ट में ही पुनर्विचार याचिका दायर किया है जिसकी सुनवाई 19 अक्टूबर 2022 को की जाएगी।

बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान : अवधेश शर्मा

चित्र
Samvad AapTak: अक्टूबर महीना आते ही गुलाबी सर्दी पड़नी शुरू हो गई है, पछुआ हवा चलने से मौसम में परिवर्तित होने लगता है, ऐसे में स्वास्थ्य की विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं, अन्यथा बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है उक्त बातें विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार के ग्रामीण चिकित्सक अवधेश शर्मा ने कही. श्री शर्मा ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर महीने में मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जाता है, दिन और रात के तापमान में अंतर रहने से इसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है, लोगों में सर्दी-जुकाम एवं बुखार (ज्वर) की समस्या आम हो जाती हैं, ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रख कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है. लोगों को चाहिए कि सुबह और शाम गुनगुने पानी का सेवन करें तथा रात के समय पंखे का प्रयोग कम से कम करें. बदलते मौसम में रोजाना हल्दी वाला दूध जरूर पिएं. अदरक और तुलसी के सेवन से सर्दी, खांसी और छींक में जल्द आराम मिलता है. आप अपनी चाय और काढ़ा में अदरक और तुलसी को शामिल कर सकते हैं. इससे गले की खराश और बंद नाक में राहत मिलता है. विज्ञापन:               सर्दियों में हर क...

लफंगों की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी

चित्र
Samvad AapTak:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुर्सी पर बैठने के बाद जो बदलाव किए उसकी चर्चा देशभर में खूब हुई। नीतीश कुमार की साइकिल-पोशाक और छात्राओं की सुरक्षा जैसी योजनाओं की चर्चा हर वक्त होती रही है।  लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन्हीं दावों के बीच पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र से जो दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है,वह सुशासन की सरकार के ऊपर कई सवाल छोड़ जाती है।   जी हां हम बात कर रहें हैं मोकामा की जहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 15वर्षीय छात्रा ने लफंगों की छेड़खानी से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।  जी हां मामला पटना के मोकामा इलाके से जुड़ा है। यहां स्कूल जाने के दौरान दसवीं की एक छात्रा के साथ इस कदर छेड़खानी हुई कि उसने आखिरकार अपनी जिंदगी खत्म करना ही मुनासिब समझा। छात्रा मोकामा थाने के कन्हाईपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है। पिछले कई महीने से कुछ लफंगे लड़के लगातार उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे। स्कूल जाने के दौरान लगातार छेड़खानी से परेशान छात्रा ने पढ़ाई लिखाई भी बंद कर दी थी।  हद तो तब हो गई जब बीते 13 अक्टूबर को छेड़ख...

फौजी ने महिला सरपंच सहित पूरे परिवार को मारकर किया जख्मी

चित्र
Samvad AapTak:    पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बाढ़ थाना अंतर्गत नवादा पंचायत के नवादा गांव में महिला सरपंच मंजू देवी सहित उसके पुरे परिवार को पड़ोसी फौजी चंदन कुमार अपने लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। मंजू देवी एवं उसके पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि फौजी जब भी छुट्टी में आता हैं हमारे घर में घुसकर अक्सर गाली गलौज करता है और अपने आप को फौजी होने का धौंस दिखाता है।इसी क्रम में छुटृटी पर आते फौजी ने अपने लोगों के साथ शनिवार को भी देशी कट्टा एवं लोहे की रड लेकर हमारे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। हमारे पति द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसने अपने साथ लाए लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।बीच बचाव करने जब मैं और हमारे बच्चे गये तो उन लोगों ने हमलोगों पर हमला कर दिया। जिसके कारण हमलोग बुरी तरह घायल हो गए। जब हमने अपने आप को बेबस देखा तो हमने किसी तरह मारपीट के दौरान ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर काॅल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर हमारी जान बचाई और हमलोगों को इलाज कराने की सहायता करते हुए अस्पताल...

समस्तीपुर को मिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

चित्र
 समस्तीपुर को मिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात Samvad AapTak: समस्तीपुर  जिले को बिहार सरकार ने बड़ी सौगात दी है, जिला वासियों को अब इंजीनियर बनने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरायरंजन प्रखंड के नरघोगी में 75 करोड़ रुपए की लागत से बने इंजीनियरिंग कॉलेज का विधिवत उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को किया। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं सहित बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक, विभागीय सचिव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित हुए। उद्घाटन के बाद सीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार के काम को विस्तार से बताया। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए क्षेत्र के विधायक सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के शुरू होने से यहां के लोगों की भी तरक्की होगी। साथ ही देश प्रदेश स्तर पर सरायरंजन का नाम होगा। उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सरायरंजन के नरघोगी में ही बन रही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का भी निरीक्षण किया साथ ही बनने वाली मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक एक चीज की जानकारी लेते हुए अधिकारीयों को विशेष निर्देश भी दिया। उद्घाटन...

दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी ने भरा पर्चा

चित्र
 भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी ने भरा पर्चा  Samvad AapTak:  मोकामा  विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती सोनम देवी ने शुक्रवार को पर्चा भरा। इनके नामांकन कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल जी , राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल जी ,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी,सम्राट चौधरी जी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया,  एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ,विधान सभा प्रभारी रजनीश कुमार, लोजपा सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर से सियाराम सिंह के साथ साथ हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला संयोजक (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) हरि नारायण प्रधान ने श्री विजय कुमार सिन्हा , डॉक्टर संजय जयसवाल, सांसद शंभू शरण पटेल जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनम देवी तथा ललन सिंह को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पूजा करने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी

चित्र
BARH: बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावां गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा करने गए लहेरिया पोखर निवासी मदन प्रसाद की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।  मदन ने बताया कि वह नदावां गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ करने गया था। मंदिर में पूजा करने के बाद जब घर लौटने के लिए मोटर साइकिल के पास आया तो देखा कि उसका मोटर साइकिल  गायब है। तत्पश्चात उसने बाइक की खोजबीन शुरू कर दी।काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ अता पता नहीं चला। आखिरकार मदन ने बाढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन एवं बाइक की खोजबीन में आसपास के लोगों एवं दुकानदारों से पूछताछ में लगी है।

करंट लगने से किशोर की मौत

चित्र
BARH:  राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव निवासी किशोर लिलिन की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि किशोर खेत में कुछ काम करने गया था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना भदौर थाने को मिली तो फौरन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा दिया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचने लगा। 

कौन है काली कमाई करने वाला धनकुबेर दयाशंकर..?

चित्र
Samvad AapTak: बता  दें कि काली कमाई से धनकुबेर बनने वाले दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर है। बिहार के कई जिलों में उनकी पदस्थापना हो चुकी है। जिस भी जिले में उनका कार्यकाल रहा वह विवादों भरा रहा है। आए दिन उनके खिलाफ रिश्वत और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं। फिलहाल उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर न्यायालय से सर्च वारंट मिला और कार्रवाई चल रही है।           बिहार के पूर्णिया जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, यहां के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सरकारी आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।

शादी की नियत से 17 वर्षीय लड़की को लेकर युवक फरार, परिजन ने लगाया अपहरण का आरोप

चित्र
BARH: बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के गुड़गुड़िया मुहल्ला (गुलाब बाग) वार्ड नं.- 23 की रहने वाली मो.हाफिज की 17 वर्षीय लड़की को मोहल्ला का ही गुड्डन नामक युवक शादी की नियत से लेकर फरार हो गया।                 इस बाबत पीड़िता के पिता ने बाढ़ थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में गुड्डन के बारे में बताया गया है कि वह एक अपराधिक छवि का व्यक्ति है। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताते हुए कहा कि दिनांक 24 मई 2021 को अपने ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से बाहर आने के बाद मोहल्ले के लोग उसके डर से भयभीत रहा करते हैं। पीड़ित पिता ने अपनी बच्ची की बरामदगी के लिए बाढ़ पुलिस से गुहार लगाई है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक बदमाश अपहर्ता का कोई अता पता नहीं चला है।

BARH:बाढ़ अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

चित्र
Samvad AapTak: पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में कई थानाध्यक्षों/ओपी अध्यक्षों सहित पुलिस अवर निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। जहां घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर को न्यू पुलिस लाइन पटना,भदौर थानाध्यक्ष निवास कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना,पचमहला ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना,मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना स्थानांतरित किया गया है। वहीं जेएसआई बाढ़ थाना अनिरुद्ध कुमार को थानाध्यक्ष घोसवरी, जेएसआई एनटीपीसी थाना रामानुज को थानाध्यक्ष भदौर, जेएसआई खुशरूपुर थाना संजय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पचमहला एवं विधि कोषांग,वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पटना में पदस्थापित पुअनि साकेत कुमार को थानाध्यक्ष मरांची बनाया गया है।

प्रेरक/समन्वयक संघ के जिला ईकाई समस्तीपुर ने उपसभापति महेश्वर हजारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
Samvad AapTak News: सोमवार दिनांक 10/10/2022 को बिहार राज्य प्रेरक समन्वयक संघ, समस्तीपुर की जिला अध्यक्ष सरिता कुमारी के नेतृत्व में कल्याणपुर विधायक(जिला-समस्तीपुर) सह बिहार विधान सभा के उपसभापति श्री महेश्वर हजारी जी को एक बार फिर बकाया मानदेय तथा समायोजन हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले प्रेरक/समन्वयक:    संजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार मिश्रा, नंदिनी कुमारी, अजीत कुमार साहनी, गणेश शर्मा, हीरा लाल महतो, सुधीर पोद्दार, कृष्ण मोहन प्रसाद, देव नारायण राय, प्रेम लता कुमारी, मंजू कुमारी, शत्रुघ्न पासवान, राम नरेश राम, उषा कुमारी, अनीता कुमारी, गूंजा कुमारी, रिंकू कुमारी ,चंदन कुमार  के अलावा जिले के करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रेरक/समन्वयक मौजूद थे।

आखिर, राजद की बैठक से क्यों आगबबूला होकर बाहर निकले तेज प्रताप यादव

चित्र
Samvad AapTak News:राजद  की बैठक से आगबबूला होकर बाहर निकले तेज प्रताप यादव। कहा श्याम रजक ने मेरी बहन एवं मेरे पीए को गंदी गंदी गालियां दी,जिसका आडियो मेरे पास है। मैं पुरे जनता को इसके बारे में बताऊंगा।

शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान में क्यों रखे जाते हैं खीर.? आइए जानते हैं इसका महत्व

चित्र
शरद पूर्णिमा 2022: आश्विन शुक्ल पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा 09 अक्तूबर को मनाई जाएगी. इस दिन चंद्रोदय शाम 5.38 बजे होगा. इस दिन चांद 16 कलाओं से युक्त होता है. यानी की चांद का प्रकाश अपने शिखर पर होता है. इस दिन माता लक्ष्मी, गणेशजी की पूजा के साथ खीर बनाकर उसे खुले आसमान के नीचे रखने की परंपरा है. आइये जानते हैं विद्वान पंडितों से कि इसका रहस्य क्या है और इससे जुड़ी मान्यता क्या है.? शरद पूर्णिमा की रात आती हैं माता लक्ष्मी शरद पूर्णिमा को कोजागरी  पूर्णिमा भी कहते हैं. माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और घर-घर भ्रमण करती हैं. इसलिए शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. घरों में साफ-सफाई और सजावट की जाती है. यह मान्यता है कि इस रात जिन घरों में जागरण करते हुए माता का स्मरण किया जाता रहता है, माता लक्ष्मी उस घर में अंश रूप में विराजमान हो जाती हैं. साथ ही उस घर में धन सुख-समृद्धि आती है. शरद पूर्णिमा की खीर  यह भी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा को लक्ष्मी जी की पूजा के बाद खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रख देना चाहिए और अगले दिन उसका सेवन करन...