उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ महापर्व छठ

समस्तीपुर। लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ। इससे पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था । सोमवार को विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर एवं छठी मैया की पूजा अर्चना के लिए मध्य रात्रि 12 बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे, अहले सुबह चार बजे तक पूरा छठ घाट लोगों से खचाखच भर गया । छठ को लेकर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर, शेरपुर, मऊ, मिर्जापुर गंज, गोपालपुर, कष्टहारा, वाजिदपुर, हरपुर बोचहा एवं बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर हजारों लोगों ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद लिया । लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन सोमवार को विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं छठ व्रती पहुंचे, छठ घाटो की लेकर कई दिनों से युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी की गई थी । मऊ बाजार के अखाड़ा घाट पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई, यहां नवयुव...