बीडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश



दलसिंहसराय।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को विद्यापति नगर प्रखंड के बीडीओ प्रकृति नयनम ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम पंचायत सचिवों से नदी व पोखरों के घाटों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद गंगा की सहायक नदी वाया नदी के बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, शेरपुर, बजिदपुर पंचायतों सहित अलग-अलग गांवों के छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट स्थल की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की भी जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि वाया नदी के जलस्तर में लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी के कारण छठ घाट की स्थिति काफी निराशाजनक है। हालांकि अब जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है। आगामी चार-पाँच दिनों में स्थिति पूर्णतया स्पष्ट हो पायेगा। आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए एहतियातन यथा संभव अपने- अपने घरों में अथवा गड्ढा खुदाई कर कुछ समूहों में छठ पर्व मनाने हेतु अनुरोध किया हैं। साथ ही घाट की स्थिति पूजा योग्य होने पर सुरक्षित बैरिकेडिंग के साथ सावधानी पूर्वक मनाने की निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया संजीत कुमार साहनी, दिनेश सिंह,रामप्रवेश राय, मुकेश कुमार, पंचायत सचिव सत्यनारायण झा आदि मौजूद रहे।


विकास कुमार पाण्डेय, दलसिंहसराय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे