विद्यापतिधाम से कुणाल ने की "सरायरंजन बचाओ जन-यात्रा" की शुरुआत
पहले दिन पांच पंचायत के लोगों से की मुलाकात, शेरपुर में किया रात्रि विश्राम
विद्यापतिनगर। बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने में अभी 6 महीने से अधिक का वक्त शेष है, लेकिन जिले का हॉट सीट माने जाने वाला सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से राजनैतिक सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है। बुधवार को मैथिल कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम के उगना-महादेव मंदिर से सामाजिक कार्यकर्ता व बढ़ौना पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार ने 37 दिनों तक चलने वाली "सरायरंजन बचाओ पदयात्रा" की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन कुणाल कुमार का काफिला प्रखंड के चार पंचायतों से होते हुए शेरपुर पहुंचा, जहां हाई स्कूल के परिसर में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिला के साथ सैकड़ों समर्थक उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पदयात्रा के दौरान उन्होंने साहिट, वाजिदपुर, बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, शेरपुर आदि पंचायतों के सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन समस्याओं को लेकर सरकार पर प्रसार किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुणाल ने कहा कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की जनता संगठित भ्रष्टाचार से त्राहिमाम की स्थिति में है। हर ओर भ्रष्टाचार मकड़जाल की तरह फैला चुका है। प्रखंड कार्यालय से लेकर अंचल कार्यालय तक और थाना से लेकर मनरेगा में भारी लूट मचा हुआ है। श्री कुणाल ने कहा कि 15 वर्षों से यहां की जनता विकास की आस लगाए हुए हैं, पर उन्हें छलावा ही हाथ लगा है। कुणाल ने कहा कि विद्यापतिनगर में उच्च शिक्षा के लिए एक भी संस्थान नहीं है और न ही संस्थान खोलने का प्रयास किया गया। वल्कि विद्यापति इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई। उन्होनें कहा कि प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बदहाल स्थिति में है। पीएचसी में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। वहीं पंचायतों में बनाया गया स्वास्थ्य उप केन्द्र में इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। हर घर नल का जल योजना पूरी तरह बदहाल स्थिति में है। प्रखंड का एक भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां सुचारू रूप से जलापूर्ति की जा रही है। श्री कुणाल ने कहा कि वे लोगों की समस्या जानने व आशीर्वाद लेने के लिए हर घर दस्तक दे रहे हैं। दो चरणों में प्रस्तावित यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र से की गई है। पहले दिन साहिट, वाजिदपुर, बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर दक्षिण तथा शेरपुर पंचायत के मतदाताओं से मुलाकात कर जन समस्याओं को नजदीक से जाना।
उधर पदयात्रा को लेकर सुबह से ही विद्यापतिधाम में विशेष चहल-पहल देखी गई। पदयात्रा के दौरान करीब दो घंटे तक बजरंगी चौक-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर जाम लगा रहा। वहीं विद्यापतिधाम मंदिर समर्थकों से खचाखच भरा रहा। जहां से भी काफिला गुजरा, वहां पहले से खड़े लोगों के द्वारा कुणाल का स्वागत किया गया। वहीं शेरपुर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर युवाओं ने उनका स्वागत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें