भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर CRPF मोकामा घाट के डीआईजी पी श्री सुमित कुमार राय पहुंचे उमानाथ


Samvad AapTak:
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मोकामा घाट के डीआईजी पी श्री सुमित कुमार राय जीके सौजन्य से मोकामा घाट से मोटरसाइकिल से सैकड़ों जवान के साथ बाढ़ के उमानाथ घाट पर आकर  स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लोगों को प्रकृति से जुड़कर प्रकृति की रक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया तथा रसायनिक पदार्थों का उपयोग कृषि के लिए भी हानिकारक है उन्होंने बताया। योगाचार्य हरिनारायण प्रधान अपने उद्बोधन में एक जोशीले शायरी " किसी के शोर से भारत का बंधन रुक नहीं सकता,जबतक हम सीआरपीएफ के खून में हलचल तिरंगा झुक नही सकता" से शुरुआत किया और राष्ट्रहित में सीआरपीएफ की भूमिका के बारे में बताया कि हम भारत की शान है सीआरपीएफ महान है।



 इस कार्यक्रम का आयोजन डीआईजी साहब के द्वारा किया गया इसके लिए हार्दिक धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह राजू जी के द्वारा किया गया और सादिकपुर गांव के कॉन्स्टेबल शिव शंकर जी के प्रयास से सादिकपुर गांव में भी डीआईजी साहब और उनके साथ सैकड़ों जवान मोटरसाइकिल रैली के द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। शादीकपुर गांव के लोग भी इसके लिए अति गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर शादीकपुर गांव के कई गणमान्य व्यक्ति जिसमें मदन जीत सिंह तथा पूर्व मुखिया के साथ अभय सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे