दो बाइक के भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल


Samvad AapTak: 
 बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के सहरी-सरमेरा रोड में कोन्दी बजरंगबली मंदिर के समीप दोपहर के समय दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से भीषण टक्कर हुई। इस भीषण टक्कर में एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दो बाइक सवार मानिकपुर गांव का और दो डभावां गांव का रहने वाला था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर डभावां गांव के भुवनेश्वर डॉक्टर का पोता और चंदन डॉक्टर का पुत्र था, जो बाढ़ में रहकर पढ़ाई करता था।छठ पूजा को लेकर वह गांव आया था। किशोर के मौत की खबर सुनते ही जहां पूरा डभावां गांव मातमी सन्नाटा में डूब गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे