दो बाइक के भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल


Samvad AapTak: 
 बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के सहरी-सरमेरा रोड में कोन्दी बजरंगबली मंदिर के समीप दोपहर के समय दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से भीषण टक्कर हुई। इस भीषण टक्कर में एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दो बाइक सवार मानिकपुर गांव का और दो डभावां गांव का रहने वाला था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर डभावां गांव के भुवनेश्वर डॉक्टर का पोता और चंदन डॉक्टर का पुत्र था, जो बाढ़ में रहकर पढ़ाई करता था।छठ पूजा को लेकर वह गांव आया था। किशोर के मौत की खबर सुनते ही जहां पूरा डभावां गांव मातमी सन्नाटा में डूब गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन