छठ पर बाजारों में बढी रौनक, दिनभर होती रही खरीदारी
Samvad AapTak: विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में महापर्व छठ के मद्देनजर रौनक देखी जा रही है, पूरा क्षेत्र छठ के रंग में रंगा नजर आ रहा है ।शनिवार को सुबह 5 बजे से ही अनुमंडल मुख्यालय दलसिंहसराय सहित विद्यापति नगर, वाजिदपुर एवं मऊ बाजार में फलों की दुकान सजे दिखे । सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु भारी संख्या में बाजार पहुंचकर खरीदारी में व्यस्त दिखे ।विद्यापति नगर प्रखंड में सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ बाजीतपुर बाजार में देखी गई, जहां लोग सेब, केला, अमरूद, नारियल, के साथ-साथ ईख, मूली, हल्दी, आदि खरीदने में व्यस्त रहे । उधर मऊ बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की, हालांकि कई लोगों ने फलों एवं अनावश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत से परेशान थे, बावजूद इसके महापर्व छठ की तैयारी में लोग लगे हैं ।
छठ के तीसरे दिन आज संध्याकालीन अर्घ्य भगवान भास्कर को प्रदान किया जाएगा इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भी बाजारों में रौनक बनी रहेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें