विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला समाहर्ता ने की समीक्षात्मक बैठक

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 


समस्तीपुर।
कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापति धाम में आगामी 6 से 8 नवंबर के बीच होने वाले 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में विद्यापतिनगर प्रखंड के निरीक्षण भवन में समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्यापति राजकीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम है तो कलाकारों का चयन कर लिया गया है। महोत्सव 6 नवंबर से 8 नवंबर तक होना निर्धारित है । डीएम ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि  समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यापति महोत्सव का प्रचार प्रसार कराया जाए । वहीं आमंत्रण पत्र 2 नवंबर तक वितरण कर देने हेतु नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को निर्देशित किया गया है।

संपर्क पथ हेतु रेलवे गुमती के संपर्क पथ को पहुंच पथ के लिए उपयोग करने हेतु रेल प्रशासन से बात कर आवश्यक मरम्मती करवाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित करवाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यापति महोत्सव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता निर्धारित है, जिसमें वर्ग दशम से नीचे एक कोटि एवं दशम वर्ग से ऊपर एक कोटी को अलग-अलग पुरस्कृत किए जाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

विद्यापति जी से संबंधित पाठ्य- पुस्तक रिसर्च (शोध पेपर) विगत 5 से 10 वर्षों का विश्वविद्यालय से संपर्क कर उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

महोत्सव में पंडाल, मंच, एवं अच्छे गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम लगवाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय को दिया गया। महोत्सव के परिसर में ससमय साफ सफाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी विद्यापति नगर को निर्देशित किया गया।

मिथिला चित्र कला में विद्यापति जी का पेंटिंग करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। अग्निशमन वाहन की उपलब्धता महोत्सव परिसर के निकट रखने हेतु जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु पर्याप्त पानी के टैंकर की व्यवस्था हेतु पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।

बिजली की समुचित व्यवस्था, लूज वायरिंग आदि की जांच एवं बिजली संबंधित सभी कार्य हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल दलसिंहसराय को निर्देशित किया गया।

विज्ञापन:


ओवरहेड साइन बोर्ड एवं पथ सूचक इत्यादि साइन एज लगवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरसीडी को दिया गया।

पार्किंग की व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी को जगह का चयन करने हेतु निर्देशित किया गया।

मोमेंटो, विद्यापति जी की पुस्तक, शॉल, स्मृति चिन्ह इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय को दिया गया। जिसमें विद्यापति जी से संबंधित पुस्तकों के चयन एवं इसके उपलब्ध करवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा समस्तीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी विद्यापति नगर, विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता दलसिंहसराय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे