शहादत दिवस पर याद की गई श्रीमती इंदिरा गांधी


Samvad AapTak: विद्यापतिनगर
 प्रखंड के वाजिदपुर बाजार (पुल चौक) स्थित इंदिरा गांधी राजीव स्मारक स्थल पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी राजीव स्मारक स्थल के स्थायी सचिव सह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत नेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का नाम देश के उन प्रधानमंत्रियों में शुमार होती हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व विश्वव्यापी था, श्रीमती गांधी की हत्या उनके ही अंगरक्षक के द्वारा 31 अक्टूबर 1984 ईसवी को कर दी गई थी, उन्हीं की याद में हम सभी 26 जनवरी 1950 ईस्वी से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ध्वजारोहण करते हैं तथा श्रीमती गांधी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करतेहैं।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें धीरेंद्र कुमार सिंह (प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड), मनोज चौधरी, संजीव कुमार, अंजेश कुमार सिंह, इंजीनियर  धंजेश कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, रामनरेश सिंह, राजकिशोर चौधरी, संजीव पंडित, सत्यनारायण चौधरी तथा विवेक कुमार उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन