श्रद्धा पूर्वक किया गया माता लक्ष्मी के प्रतिमाओं का विसर्जन

 


समस्तीपुर।
 विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति के साथ किया गया । लोगों ने धन, वैभव, समृद्धि और खुशहाली की कामना लिए माता लक्ष्मी एवं सिद्धिविनायक गणेश की पूजा अर्चना के बाद आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन  किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को सूर्य ग्रहण रहने के कारण कई मंदिरों से माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन दोपहर बाद दिन में ही कर दिया गया जबकि कई स्थानों पर देर शाम प्रतिमा विसर्जन प्रारंभ हुआ । 

           मऊ बाजार स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वारा प्रतिमा विसर्जन दोपहर बाद करीब दो बजे प्रारंभ हुआ तथा सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने से पूर्व गंगा की सहायक बाया नदी में प्रतिमा विसर्जित की गई । पूजा समिति के सचिव सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि सूर्य ग्रहण के मद्देनजर समिति ने यह निर्णय लिया था कि दिन में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाए, इसी कारण सादे समारोह में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जित की गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे, इनमें सुजीत कुमार साह, हेमंत कुमार साह, राजेश जायसवाल, ऋतुराज प्रसाद, अनिल राय, सुधीर कुमार साह राजीव कुमार, मुकेश कुमार साह, सुनील कुमार साह प्रमुख हैं ।


           उधर राजा चौक स्थित लक्ष्मी मंदिर में भी मंगलवार को विसर्जन किया गया । समिति से जुड़े राजीव कुमार (राजू) ने बताया कि इस मंदिर में माता की प्रतिमा स्थायी तौर पर स्थापित है, इसी कारण यहां सिर्फ कलश विसर्जन किया जाता हैं । सूर्य ग्रहण का सूतक अहले सुबह से ही प्रारंभ था, इसी कारण ग्रहण के पश्चात कलश विसर्जन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहिट एवं बाजितपुर के ग्रामीणों के अलावा संजीव चौरसिया, मनोज शाह, मलय कुमार, ब्रज नंदन मेहता, राजीव कुमार (राजू)  मनीकांत ओझा, अधिवक्ता आकाश कुमार, राजीव कुमार (शिक्षक) राजा  एवं रविकांत कुमार मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे