बाढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ने छठ व्रतियों में बांटा नारियल, लिया आशीर्वाद
SAMVAD AAPTAK: बाढ विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र बहादुर सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों के बीच नारियल एवं सूप बांट कर उनका आशीर्वाद लिया। बाढ़ विधानसभा के भगवतीपुर करमौर के सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ महापर्व के प्रथम अनुष्ठान नहाय - खाय के अवसर पर शुक्रवार को उपस्थित छठ व्रतियों के बीच 1051 नारियल एवं सूप देकर भगवान भास्कर से जगत कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्येंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से मानव जाति पर प्राकृतिक आपदा का जो पहाड़ टूटा है, इससे मानवीय जीवन में बहुत बड़ा उथल पुथल देखने को मिला। फिर भी हम सब प्रकृति के गोद में स्वयं को सुरक्षित पा रहे हैं । छठ पर्व की महत्तता एवं व्यापकता धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है, पहले यह बिहार तक ही सीमित था, पर आज छठ बिहार से निकलकर देश के कोने कोने से होते हुए अब विश्वव्यापी हो चुका है । भारत के प्रायः सभी राज्य जहां बिहार वासी रहते हैं, वहां यह अनुष्ठान बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है । इस अवसर पर लोग भगवान सूर्य की आराधना में लीन रहते हैं। महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से शुरू हुई। कल लोहंडा (खरना) का अनुष्ठान होगा। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं सोमवार को उदयिमान सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का समापन होगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों के अलावा पंचायत के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें