पूजा करने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी
BARH: बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावां गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा करने गए लहेरिया पोखर निवासी मदन प्रसाद की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।
मदन ने बताया कि वह नदावां गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ करने गया था। मंदिर में पूजा करने के बाद जब घर लौटने के लिए मोटर साइकिल के पास आया तो देखा कि उसका मोटर साइकिल गायब है। तत्पश्चात उसने बाइक की खोजबीन शुरू कर दी।काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ अता पता नहीं चला। आखिरकार मदन ने बाढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन एवं बाइक की खोजबीन में आसपास के लोगों एवं दुकानदारों से पूछताछ में लगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें