समस्तीपुर को मिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

 समस्तीपुर को मिला इंजीनियरिंग कॉलेज का सौगात



Samvad AapTak: समस्तीपुर
 जिले को बिहार सरकार ने बड़ी सौगात दी है, जिला वासियों को अब इंजीनियर बनने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरायरंजन प्रखंड के नरघोगी में 75 करोड़ रुपए की लागत से बने इंजीनियरिंग कॉलेज का विधिवत उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को किया। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं सहित बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक, विभागीय सचिव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित हुए।

उद्घाटन के बाद सीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार के काम को विस्तार से बताया। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए क्षेत्र के विधायक सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के शुरू होने से यहां के लोगों की भी तरक्की होगी। साथ ही देश प्रदेश स्तर पर सरायरंजन का नाम होगा।


उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सरायरंजन के नरघोगी में ही बन रही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का भी निरीक्षण किया साथ ही बनने वाली मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक एक चीज की जानकारी लेते हुए अधिकारीयों को विशेष निर्देश भी दिया। उद्घाटन के अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी,आलोक कुमार मेहता, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, कई विधायक, आईजी, डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ सहित भारी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 300 छात्र व 200 छात्रा की क्षमता का छात्रावास भी बनाया गया है।कॉलेज के उद्घाटन बाद 15 अक्टूबर से छात्रावास में छात्र रहना शुरू करेंगे। यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रावास चार्ज के अलावा 3500 प्रतिमाह मेस शुल्क देना होगा।


इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन ग्राउंड के अलावा तीन मंजिला है. जिसमें विभिन्न कोर्स के लिए मशीन लैब, जियोटेक इंजीनियरिंग, हीट एंड मास ट्रांसफर, डायनामिक ऑफ मशीनरी, नेटवर्क थ्योरी सहित 24 लैब मौजूद हैं. वहीं स्मार्ट कम्प्यूटर सहित 42 क्लास रूम, सेमिनार हॉल व सभी के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनाया गया हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे