एक बार फिर नदियों में उफान, चिंतित किसान


समस्तीपुर:
 कार्तिक माहिना किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, इस समय किसान अपने खेतों में रबी फसलों की बुवाई में लग जाते हैं, लेकिन  एक बार फिर से नदियों में उफान जारी है, जिससे लोगों में बाढ़ की आशंका व्याप्त हो गई हैं, नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर सबसे अधिक किसान चिंतित हैं। गंगा तथा उसकी सहायक नदी बाया में पिछले कई दिनों से लगातार उफान देखा जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र धीरे-धीरे जल प्लावित होते जा रहे हैं। विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर, मऊ धनेशपुर दक्षिण एवं बाजीतपुर पंचायत के कुछ वार्ड एवं सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवारा प्रखंड के विशनपुर एवं चमथा पंचायत धीरे-धीरे  जलमग्न होते जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि सितंबर में भी नदियों में बाढ़ आई थी जिससे कई एकड़ खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई थी। अब किसान खेतों में गेहूं एवं आलू लगाने की तैयारी कर रहे थे, तब अचानक एक बार फिर से बढ़ते जलस्तर के कारण उनके खेतों में पानी भर आया है, जिससे समय पर बुवाई ना हो पाने की चिंता किसानों को सताने लगी हैं  

          दूसरी ओर दीपावली तथा लोक आस्था का महापर्व छठ सर पर हैं, जिस की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं लेकिन नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण छठ घाटों की स्थिति अच्छी नहीं है, घाटों पर पानी भर जाने से लोग चिंतित हैं। उधर दूसरी ओर सड़कों पर भी एक से दो फिट पानी भर आया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है खासकर छात्रों को स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे