फौजी ने महिला सरपंच सहित पूरे परिवार को मारकर किया जख्मी


Samvad AapTak:
  पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बाढ़ थाना अंतर्गत नवादा पंचायत के नवादा गांव में महिला सरपंच मंजू देवी सहित उसके पुरे परिवार को पड़ोसी फौजी चंदन कुमार अपने लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी।

मंजू देवी एवं उसके पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि फौजी जब भी छुट्टी में आता हैं हमारे घर में घुसकर अक्सर गाली गलौज करता है और अपने आप को फौजी होने का धौंस दिखाता है।इसी क्रम में छुटृटी पर आते फौजी ने अपने लोगों के साथ शनिवार को भी देशी कट्टा एवं लोहे की रड लेकर हमारे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। हमारे पति द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसने अपने साथ लाए लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।बीच बचाव करने जब मैं और हमारे बच्चे गये तो उन लोगों ने हमलोगों पर हमला कर दिया। जिसके कारण हमलोग बुरी तरह घायल हो गए। जब हमने अपने आप को बेबस देखा तो हमने किसी तरह मारपीट के दौरान ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर काॅल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर हमारी जान बचाई और हमलोगों को इलाज कराने की सहायता करते हुए अस्पताल भेजा। इलाज कराने के बाद इस घटना की लिखित शिकायत बाढ़ थाने में सरपंच मंजू देवी द्वारा की  गई है और इसकी शिकायत फौजी आर्मी चंदन कुमार के विभाग में भी करने की बात कही है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे