नहाय-खाय के साथ आज होगा छठ का आगाज, तैयारी जोरों पर


SAMVAD AAPTAK: 
 बिहार की संस्कृति से जुड़ा आस्था और विश्वास का महापर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, चार  दिनों तक चलने वाले इस व्रत के पहले दिन व्रती द्वारा नहाय - खाय के साथ छठ की विधिवत शुरुआत होगी । शनिवार को खरना तथा रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा तथा सोमवार को छठ व्रतियों द्वारा उगते हुए सूरज को  अर्घ्य देकर व्रत को समाप्त किया जाएगा।

         छठ को लेकर विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर तैयारी जोरों पर है, प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक नदी बाया के छठ घाटों की साफ सफाई एवं साज-सज्जा की जा रही है । इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों  एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी की जा रही है । प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ के द्वारा छठ महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छठ महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में है, इसके तहत मंडप का निर्माण, मूर्ति पूजा के साथ-साथ अखाड़ा घाट पर प्रकाश, सड़कों की साफ-सफाई एवं छठ घाट तक आने वाली सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग एवं तोरण द्वार लगाई जा रही है।

        गौरतलब है कि नदी के जलस्तर में बरसात बाद दोबारा वृद्धि होने से छठ घाटों की स्थिति निराशाजनक है, हालांकि स्थानीय प्रशासन एवं युवाओं के द्वारा इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, फिर भी ऐसा कयास लगाया जा रही है कि इस बार छठ व्रतियों को स्नान करने एव अर्घ्य देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे