33 कांडों के फरार अभियुक्त सहित 6 अपराधी गिरफ्तार


BARH:
राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां 33 कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जी हां बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव से पुलिस ने  33 कांडों में फरार चल रहे वांछित अपराधी सहित 6 अपराधकर्मी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से 3 देसी कट्टा के साथ 0.315 बोर के 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। प्रेस वार्ता में बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कृत यादव, पिता- बाल्की यादव, ग्राम- बुढ़नपुर, थाना-बाढ़, जिला-पटना के घर पर कुछ अपराधकर्मी जमा हुए हैं। इस सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया और बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे  कृत यादव के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई, जहां से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधी अलग अलग कांडों के वांछित अभियुक्त थे। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि इनमें से एक दिवाकर यादव,जो गोसाई गांव, थाना-घोसवरी का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब 33 कांड दर्ज हैं, की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के अमिरक यादव, कृत यादव, हरनौत थाना क्षेत्र के राजेश यादव उर्फ बोचा, दिवाकर यादव शामिल है, जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज है। मोकामा उपचुनाव को देखते हुए अन्य वांछित अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही है। कांड के उद्भेदन में पुलिस निरीक्षक सह बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह (बाढ़ थाना), पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शकील हाशमी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे