BARH:बाढ़ अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला


Samvad AapTak:
पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में कई थानाध्यक्षों/ओपी अध्यक्षों सहित पुलिस अवर निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। जहां घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर को न्यू पुलिस लाइन पटना,भदौर थानाध्यक्ष निवास कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना,पचमहला ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना,मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार को न्यू पुलिस लाइन पटना स्थानांतरित किया गया है।

वहीं जेएसआई बाढ़ थाना अनिरुद्ध कुमार को थानाध्यक्ष घोसवरी, जेएसआई एनटीपीसी थाना रामानुज को थानाध्यक्ष भदौर, जेएसआई खुशरूपुर थाना संजय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पचमहला एवं विधि कोषांग,वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पटना में पदस्थापित पुअनि साकेत कुमार को थानाध्यक्ष मरांची बनाया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे