संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शारदीय नवरात्र : पांचवें दिन हुई स्कंदमाता की पूजा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:   विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन देवी के स्कंदमाता रूप की पूजा अर्चना की गई। प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा संपूर्ण भक्ति भाव के साथ स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई।            दुर्गा पूजा के पांचवे दिन देवताओं के सेनापति कुमार कार्तिकेय की माता की पूजा होती है। दुर्गा जी के इस पांचवे स्वरूप को स्कंद माता नाम से पुकारा जाता है। स्कंद माता का रूप एवं सौंदर्य अद्वितीय है। देवी स्कंद माता वात्सल्य की मूर्ति हैं। संतान प्राप्ति हेतु इनकी पूजा फलदाई माना जाता है। मां स्कंद कमल के पुष्प पर विराजित अभय मुद्रा में होती हैं, स्कंद माता को पद्मासना देवी तथा विद्यावाहिनी दुर्गा भी कहा जाता है। शांत मन से माता का ध्यान करने से दुखों से मुक्ति मिलती है।इन्हें स्कंद माता के नाम से जाना जाता है।          विज्ञापन: - देवी स्कंदमाता हिमालय की पुत्री पार्वती ही हैं, इन्हें ही माहेश्...

33वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय ने किया सम्मानित

चित्र
  संवाद आपतक न्यूज:    सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ में आज 33वां  प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने वंदना स्थल पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ।   High Jump में भैया समीर राज ने Gold मेडल एवं बहन नंदिनी ने Silver मेडल हासिल किया 200 मीटर दौड़ में भैया आर्यन राज को Silver मेडल एवं बहन प्रिया राज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । साथ ही रिले दौड़ में भैया समीर, करण, आर्यन एवं रोहित इन चारों भैया बहनों ने Silver मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । वंदना स्थल पर मौजूद सभी भैया- बहनों ने करतल ध्वनि से विजेताओं का स्वागत किया ।  प्रधानाचार्य जी ने भैया- बहनों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद मैं भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है । यह भैया- बहनों एवं उनके आचार्यो के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है । अतः हम सबों को भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए हर मोर्चे पर अपना पूर्ण प्रयास करना है । प्रधानाचार्य जी ने सफल भैया- बहनों के साथ- ...

शारदीय नवरात्र : प्रत्येक दिन देवी के अलग-अलग रूपों की होती है पूजा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:   सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई, भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा पंडालों एवं मंदिरों के साथ-साथ घरों में देवी दुर्गा की आराधना की जा रही है। नवरात्रि में माता के नौ अलग-अलग रूपों  की पूजा की जाती है प्रत्येक दिन देवी के अलग-अलग रूपों की विधिवत पूजन करने का प्रावधान है।मंगलवार को देवी के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की गई। नौ दिनों तक शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री तथा माता दुर्गा की पूजा की जाती है। प्रथम रूप माता शैलपुत्री  मां दुर्गा का पहला स्वरूप शैलपुत्री है। पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। वृषभ-स्थिता मां दाहिने हाथ में त्रिशुल और बायें हाथ में कमल पुष्प धारण करती हैं। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं। इनकी पूजा अर्चना शुरू करने से पहले कलश स्थापना की जाती है और इसके बाद भक्त दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। क्या चढ़ाएं..?  देवी शैलपुत्री के चरणों में भक्त शुद्ध घी चढ़ाते हैं। ऐसा माना जाता...

लूटपाट के बाद युवक की हत्या

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:  दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत सोमवार की सुबह एनएच 28 के किनारे एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक से लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के सर पर गहरा जख्म था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे गोली मारी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दलसिंगसराय के डैनी चौक के पास एनएच किनारे युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान विद्यापति नगर थाना के वृंदावन शाहिट निवासी रामदास सदा के पुत्र दीपक सदा (35) के रूप में की गई है। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक अपनी मोटरसाइकिल से रविवार की संध्या ससुराल के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वह ससुराल नहीं पहुंच सका। इसके बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी। सोमवार की सुबह दलसिंहसराय में उसका शव बरामद हुआ है । युवक के सिर में गोली लगने जैसा एक जख्म है । घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगो और ससुराल वालो ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि मृतक दीपक से बाइक लूटने के दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के पास नई बाइक थी जिससे वह घर से स...

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:  देश के साथ साथ विद्यापतिनगर के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। 10 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि (दुर्गा पूजा) को लेकर श्रद्धालु भक्त कई दिनों से तैयारी में लगे थे। हिंदू धर्म शास्त्रों में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है इसी कारण इस उत्सव को बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उमंग के साथ मनाया जाता है।           विद्यापतिधाम में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, प्रखंड में सर्वाधिक महत्व मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर का है। यूं तो इस मंदिर में सालों भर पूजा अर्चना तथा चारों नवरात्र का आयोजन किया जाता है, साथ ही प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ सुबह-शाम किया जाता है, लेकिन शारदीय नवरात्र पर इस मंदिर में लोगों का विशेष आकर्षण रहता है। यहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती हैं । इसके अलावा वैष्णवी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में भी सालों भर पूजा अर्चना की जाती है। इन दोनों मंदिरों में माता की प्रतिमा संगमरमर की है, जो लोगों के...

संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू बाढ के विद्यालय सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह

चित्र
 संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू बाढ  के विद्यालय सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह एवं नये विद्यालय सचिव का स्वागत बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। संवाद आपतक न्यूज: उदयीमान  भास्कर की प्रथम किरण की सौगात के ज्ञानी दया स्नेह तथा राष्ट्र निर्माण के व्यक्तित्व के धनी परम श्रद्धेय फादर एंड्रूस थम्बी (संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2बाढ़) के सचिव का विदाई समारोह विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के तत्पश्चात प्रार्थना नृत्य से किया गया। उसके बाद सम्मान सह विदाई पत्र धन्यवाद ज्ञान विदाई गीत और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को सुंदर रोचक बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर दीपिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक चितरंजन मिश्रा, मिस लक्ष्मी, मिस रेखा ,सिस्टर वियोलिटा, अमित कुमार ,नीरज कुमार ,विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, राजेश रोशन, राजीव रंजन, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार ,सुधाकर ,मनोवर रजा ,कुणाल गौरव , अफसाना प्रवीण,ममता कुमारी ,सुरभि कुमारी ,पूजा ला...

विद्यापति राजकीय महोत्सव 06 से 08 नवंबर तक, तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:  समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की निर्वान भूमि विद्यापति धाम मेंं दसवां विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन 6 नवंबर से शुरू होकर 8 नवम्बर तक चलेगा, इस समारोह बार ऐतिहासिक व भव्य होगा। इस बात  की जानकारी पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने दी। एसडीओ ने कहा कि महाकवि विद्यापति  मिथिलांचल ही नहीं अपितु देश के महान धरोहर थे। इनकी निर्वाण भूमि पर राजकीय स्तर पर मनाए जाने वाला महोत्सव ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक आलाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई थी। इसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया । बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया। उपस्थित लोगों ने पूर्व की भांति ही अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। इसमें सुप्रसिद्ध ...

शारदीय नवरात्र 26 से, तैयारी शुरू

चित्र
संवाद आपतक न्यूज: शारदीय नवरात्र 26 सितंबर (सोमवार) से शुरू हो रहा है, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।अनुमंडल मुख्यालय दलसिंहसराय सहित विभिन्न प्रखंडों में दुर्गा मंदिरों में प्रतीमा निर्माण का काम अंतिम दौड़ में हैं।वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा भी नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है।       शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नव स्वरूपों की पूजा करने और व्रत रखने की परंपरा है।ऐसी  मान्यता है कि इस दौरान माता रानी धरती पर आती है और 9 दिन यहां पर वास करती है तथा इन नौ दिनों में अपने भक्तों को उनकी हर मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। साल में चार नवरात्रि की है परंपरा  हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार  साल में कुल चार नवरात्रि होती है। जिसमें मुख्य रूप से दो नवरात्रि है।चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि सामान्य लोगों द्वारा खास तौर पर मनाया जाता है। हालांकि सर्वाधिक महत्वपूर्ण शारदीय नवरात्र को ही माना जाता है।आश्विन मास में मनाया जाने वाला यह त्योहार लोक आस्था से जुड़ा हुआ है।जन समूह के लिहाज से भी इसमें आम लीची की सहभागिता सबसे अधिक होती है।इस नवरात्रि ...

संस्कार के बिना जीवन बेकार : डीएसपी दिनेश पाण्डेय

चित्र
ब्यूरो रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय संवाद आपतक न्यूज:  मानव जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है, बिना संस्कार जीवन बेकार हो जाता है, उक्त बातें दलसिंहसराय के एसडीपीओ दिनेश पाण्डेय ने शुक्रवार को उजियारपुर प्रखंड के बेलारी स्थित राजकीयकृत हरदीश नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित ऑपरेशन संस्कार को संबोधित करते हुए कहीं | श्री पाण्डेय ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया, इस मौके पर वे शिक्षक के रूप में नजर आए। इस दौरान एसडीपीओ श्री पाण्डेय बच्चों को संस्कार, नैतिकता, शिष्टाचार आदि का पाठ पढ़ाते नजर आए। विद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने, सर्व प्रथम पर्यावरण को शुद्ध रखने के ख्याल से, स्कूली शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात वह विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद करने विद्यालय के सभागार में पहुंचे। जहां उपस्थित बच्चियों ने उनके विद्यालय में आने, तथा उनसे संवाद करने की खुशी में, स्वागत गान का भी आयोजन किया। सभागार में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों ने भी एसडीपीओ श्री पांडे का स्वागत, गुलाब के कच्चे फूलों से किया।...

दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में एक की गई जान

चित्र
संवाद आपतक न्यूज: पटना  जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के NH -31 पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अथमलगोला थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी उमेश राय पिता- योगेंद्र राय पर्सनल काम के लिए मोटरसाइकिल से बाढ़ की ओर जा रहा था। जबकि बाढ़ की ओर से एक दूसरा बाइक सवार बख्तियारपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों की हासन चक गांव के निकट NH- 31 पर आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों जख्मी को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की व्यवस्था करते हुए घटना की सूचना अथमलगोला थाना को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंची अथमलगोला थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में एक बाइक सवार की मौत हो गई।मृतक की पहचान भागलपुर जिले के निवास...

पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या, खुद ट्रेन से कटकर दे दी जान

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:   समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल अन्तर्गत विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली सनसनी खेज खबर सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के साहिट गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से बुधवार की सुबह अपनी पत्नी की काटकर हत्या कर दी । बीच-बचाव करने पहुंची युवक की मां, पुत्र व पुत्री को भी काटकर जख्मी कर दिया। हत्या के बाद युवक ने भी बछबाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जख्मी मां, पुत्र व पुत्री का इलाज कराया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के चारों ओर बाउंड्री है, जिसका दरवाजा हमेशा बंद रहता है,  इस कारण बाहरी लोगों का आना जाना नहीं के बराबर है। पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद किया है। युवक की पहचान साहिट गांव के राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश प्रकाश एवं मृतक पत्नी की पहचान अनामिका देवी (42) के रूप में कई गई है। घायलों में माता कुमुद सिंह, पुत्र राजवीर कुमार...

महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:    बाढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के महिला गुड़िया देवी को प्रसव के लिए सोमवार देर रात अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह प्रसव होने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई बार पूछने के बावजूद भी प्रसव कक्ष में तैनात नर्स द्वारा सही होने की बात कही गई। लेकिन बाद में महिला की हालत जब काफी बिगड़ गई तो उसे बाहर ले जाने की सलाह दी गई। जब मरीज को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया तो वहां के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन शव को वापस लेकर अनुमंडलीय अस्पताल आये और अस्पताल में हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को समझाने बुझाने में जुट गई। लेकिन परिजन बडे़ अधिकारी को बुलाने की बात पर अनुमंडल अस्पताल में अडे़ रहे। बाइट-मृतक के परिजन 

देसी कट्टा व 18 कारतूस के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय संवाद आपतक न्यूज:  समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र से अपराध को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस गश्ती दल ने शनिवार की देर रात एक लोडेड देशी कट्टा एवं 18 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 नंबर रेलवे गुमटी की ओर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे, तभी पुलिस को देख कर वे विपरीत दिशा में भागने लगे, इस बात से पुलिस को शंका हुई तथा पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर वाजिदपुर के बढमोतर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी तलाशी के दौरान बाइक में लटके हुए झोले से देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवारा थाना अंतर्गत चमथा वार्ड संख्या पांच निवासी शंकर राय के पुत्र अशोक राय एवं जोखन राय के पुत्र धन्नु राय के रूप में हुई है।                 घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश पाण्डेय ने बताया कि रात्रि गश्ती दल में एएसआई सुनील कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस ...

श्रद्धा पूर्वक की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज: अनुमंडल  मुख्यालय दलसिंहसराय सहित विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा पूजा की गई। सुबह से ही विभिन्न वाशिंग सेंटरों पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई, वाहन मालिक अपनी अपनी गाड़ियों की साफ-सफाई के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए, इसके अलावा विभिन्न फैक्ट्रियों, आंटा मिलो, एवं लोहे से संबंधित औजारों की साफ-सफाई के बाद भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। प्रत्येक वर्ष  कन्या संक्रांति पर विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष भी 17 सितंबर  को भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े उल्लास के साथ मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के शिल्पी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने देवी-देवताओं के महल और अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण किया था. भगवान विश्वकर्मा को पहला वास्तुशिल्प रचनाकार भी कहते हैं। पंडित झुनझुन मिश्रा ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर विभिन्न मशीनों एवं औजारों की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा जयंती का महत्व:-  पौराणिक कथा के अनुसार, ब्रह्मा जी ने विश्व के शिल्पीकार रूप में भगवान विश्वकर्मा को जिम्मेदारी सौंपी. भगवान विश्वकर्मा ने ही अपनी...

शिक्षाविद् राम निहोरा राय का निधन, शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति : समीरा नन्द मिश्रा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:   उच्च विद्यालय बढ़ौना के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं क्षेत्र के जाने माने शिक्षाविद् राम निहोरा  राय का निधन, शिक्षा जगत एवं विद्यालय परिसर के लिए अपूर्णीय क्षति है, उक्त बातें हाई स्कूल बढ़ौना के विज्ञान शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने शिक्षाविद राम निहोरा राय के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। श्री मिश्रा ने कहा कि मैं जब से इस विद्यालय में बतौर शिक्षक आया हूं, हमेशा उनका स्नेह, प्यार और मार्गदर्शन मिलता रहा। विगत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भी वे विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच उपस्थित होकर हम सबको अपना स्नेह तथा आशीर्वाद दिया था। आज वे हम सब को छोड़ कर चले गए, यह हम सब के लिए बेहद दुख का क्षण है ।            गौरतलब है कि शिक्षाविद श्री राम निहोरा राय का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना एम्स में हो गया था, वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे | शनिवार को उनके पार्थिव  शरीर को पैतृक गांव बढ़ौना लाया गया, जहां बड़ी संख्या में उनके शिष्य एवं आसपास के लोग...

शनिवार को रखें जितिया का व्रत : पंडित सुबोध मिश्रा

चित्र
संवाद आपतक न्यूज:   संतान की दीर्घायु जीवन की कामना के लिए माताएं जितिया व्रत का अनुष्ठान करती है। इस व्रत ये अष्टमी तिथि में निर्जला उपवास रखती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका (जितिया) का व्रत रखा जाता है। इसे जीवित्पुत्रिका, जितिया या जिउतिया व्रत के भी नाम से जाना जाता है।                  इस साल जितिया व्रत 17 या 18 सितंबर को है, इस बात को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस वर्ष जितिया का व्रत 17 सितंबर को मनाया जाना चाहिए।पंडित सुबोध मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष जितिया व्रत के लिए शुक्रवार 16 सितंबर को नहाय- खाय एवं 17 सितंबर (शनिवार) को निर्जला उपवास रखा जाएगा तथा 18 सितंबर (रविवार) को संध्या 4:49 मिनट के बाद पार्वन (पारण) किया जाएगा। पंडित श्री सुबोध मिश्रा ने कहा कि यह व्रत अष्टमी तिथि में रखा जाता है, जितिया व्रत में सप्तमी उपरांत अष्टमी तिथि होना शुभ माना जाता है, इसी कारण शनिवार 17 सितंबर को ही यह व्रत रखा जाना चाहिए ।   ...

बेगूसराय गोलीकांड में सात पुलिसकर्मी निलंबित, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट  संवाद आपतक न्यूज: मंगलवार को बेगूसराय जिला अन्तर्गत अज्ञात अपराधियों के द्वारा कई स्थानों पर गोलीबारी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना में बछवाड़ा थाना से शुरू होकर चकिया ओ०पी० तक गोलीबारी की गई, जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो गये एवं एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। इस घटना पर पुलिस कंट्रोल रूम बेगूसराय के सहयोग से पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि गोलीबारी को लेकर जी०पी०एस० से सभी थाना / ओ०पी० का गश्ती गाड़ी का लोकेशन का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना, फुलवड़िया थाना बरौनी थाना, जीरोमाईल ओ०पी०. एफ०सी०आई० ओ० पी० एवं चकिया ओ०पी० का गश्ती पार्टी के द्वारा सुचारू ढंग से गश्ती नहीं की गई है, जिससे उक्त अपराधियों के द्वारा की गई बारदात के बाद भी अपराधी नही पकड़े गये। अगर सुचारू ढंग से गश्ती की गई होती तो उक्त अपराधी पकड़े जा सकते थे | पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी इस संदर्भ में बार-बार निदेशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी गश्ती दल के पदाधिकारियों के द्वार...

475 ग्राम चांदी की सिली के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 475 ग्राम चांदी की सिली के साथ दो आरोपी गिरफ्तार संवाद आपतक न्यूज: बाढ़  अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैजना गांव के ठाकुरबाड़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर से 13 सितम्बर 2022 को चोरी हुई चांदी का मुकुट एवं चांदी का अन्य सामग्री की चोरी करने एवं चोरी के सामान खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार। मंदिर से चोरी करने के आरोप में उदय तिवारी पिता -सच्चिदानंद तिवारी सा०+थाना-बिन्द, जिला -नालंदा के आरोपी की गिरफ्तारी एवं निशानदेही पर चोरी की गई मुकुट एवं चांदी की अन्य सामग्री  सुनील ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद सा०+थाना-बिन्द जिला-नालंदा द्वारा खरीदा गया जिसे गलाकर चांदी के सिली जिसका वजन लगभग 475 ग्राम बरामद किया गया। इस बरामदगी में घोसवरी थानाध्यक्ष ने टेक्निकल टीम के साथ अन्य सहयोगियों की मदद के सहारे चोरी कांड का उद्भेदन किया। वहीं थाना अध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि उदय तिवारी का पहले से भी आपराधिक इतिहास बिन्द थाने में दर्ज है।

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को सिखाया गया कर्तव्य का पाठ

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट  संवाद आपतक न्यूज:  विद्यापति नगर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के नवनिर्वाचित  वार्ड सदस्यों को कर्तव्य का पाठ सिखाया गया। प्रखंड मुख्यालय में 14 दिनों से चल रहा प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ, इसमें विद्यापतिनगर प्रखंड के 14 पंचायतों के 182 नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अलग-अलग बैच एवं अलग-अलग दिनों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी शाबरा खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा वार्ड सदस्यों को पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें नल जल योजना, पीसीसी सड़क, पक्की गली नाली योजना तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य विकास योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यपालक सहायक अमन कुमार ने कहा कि बुधवार को इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन चार पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बालकृष्ण पुर मड़वा, वाजिदपुर, कांचा एवं सोठगामा पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हुए, इस प्रशिक्षण की शुरुआत 1 सितंबर को हुई थी,  इसमें 4-4 एवं 3-3 पंचायतों का अलग अलग बैच  बनाया गया था। प्रशिक्षण म...

16 सितंबर को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचेंगे विद्यापतिधाम, दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में होंगे शामिल

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट संवाद आपतक न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को उजियारपुर लोकसभा के सांसद एवं भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विद्यापति धाम पहुंचकर दिव्यांग बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस सिलसिले में भाजपा का एक शिष्टमंडल बुधवार को विद्यापति नगर प्रखंड पहुंच कर आगामी 16 सितंबर को दिव्यांग बच्चों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया।शिष्टमंडल का नेतृत्व हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह एवं सांसद के आप्त सचिव शिवकुमार ने किया।शिष्टमंडल द्वारा विद्यापति धाम मंदिर का मुआयना किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 16 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उजियारपुर के सांसद सह भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विद्यापति धाम पहुंच रहे हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यापति धाम में दिव्यांग बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल ह...

हिन्दी और हम: हिन्दी दिवस विशेष

चित्र
हिन्दी दिवस विशेष:   हिन्दी और हम हिन्दी दिवस भारत में हर वर्ष '14 सितंबर' को मनाया जाता है। हिन्दी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हिन्दी हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। वह दुनियाभर में हमें सम्मान भी दिलाती है। यह भाषा है हमारे सम्मान, स्वाभिमान और गर्व की। हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। हम आपको बता दें कि हिन्दी भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है |      भारत की स्वतंत्रता के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी की खड़ी बोली ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारत में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को 'हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा |          धीरे-धीरे हिन्दी भाषा का प्रचलन बढ़ा और इस भाषा ने राष्ट्रभाषा का रूप ले लिया। अब हमारी राष्ट्रभाषा अंतरराष्ट्रीय स्...

छात्रों को रोजगारोन्मुख बनाना हमारा लक्ष्य : कुंदन

चित्र
दलसिंहसराय। छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देकर उन्हें जीवन में सफल बनाना हमारा लक्ष्य है, इसी कारण बरसों से मेरे द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बेहतर जानकारी दी जाती है, जिससे सैकड़ों बच्चे अब तक भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई विभागों में सफलता भी प्राप्त कर चुके हैं, उक्त बातें ब्रिटिश लिंगुआ इंग्लिश स्पोकन सेंटर के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने  ए कॉन्सेप्ट कोचिंग सेंटर (ACCC) विद्यापति नगर में आयोजित शिक्षा और रोजगार विषयक संगोष्ठी में कही।श्री कुमार ने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है, जो धीरे-धीरे और भी कठिन होते जा रहा है, इसीलिए आज आवश्यकता है कि बच्चे सभी विषयों की तैयारी सामंजस्य स्थापित कर करें, जिससे उन्हें शीघ्र सफलता मिल सकती है।            गौरतलब है कि शिक्षक कुन्दन कुमार मूल रूप से पटना जिस के बख्तियारपुर के निवासी हैं, वे विगत दस वर्षों से प्रखंड के मऊ बाजार में ब्रिटिश लिंगुआ इंग्लिश स्पोकन सेंटर चला रहे हैं, जिसके माध्यम से सैकड़ों बच्चों को अंग्रेजी बोलने का मौका मिला है, इसके अलावा उनके द्वारा विभिन्न...

बाढ़ अनुमंडल के तीनों नगर परिषद क्षेत्र में 144 धारा लागू

चित्र
BARH:बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ अनुमंडल में पड़ने वाले मोकामा,बाढ़, बख्तियारपुर में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 10 सितम्बर से ही शुरू है.निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसडीएम कुंदन कुमार एवं एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था हेतू तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है.जिसके तहत बिना परमीशन किसी को भी 5 से अधिक लोगों के साथ एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. बिना कारण के यदि 5 से अधिक लोग एकट्ठा पकड़े गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी.वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि यदि कोई भी प्रत्याशी  लाउडस्पीकर से अपने लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी से परमिशन लेना होगा.बिना परमिशन के चुनाव प्रचार में युक्त वाहन को जब्त करने के साथ उक्त उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  अनुमंडल पदाध...

लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को गोली मार ली

चित्र
पिता का समाज व पुत्रों के नाम पत्र   वायरल पत्र: चिट्टी क्यों लिखी और क्या लिखा। यह जानने से पहले संक्षेप में चिट्टी लिखने की पृष्ठभूमि जान लेना जरूरी है। पिता सेना में कर्नल के पद से रिटार्यड हुए । वे लखनऊ के एक पॉश कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बेटे थे। जो सुदूर अमेरिका में रहते थे। यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता ने अपने लाड़लों को पालने में कोई कोर कसर नहीं रखी। बच्चे सफलता की सीढ़िंया चढते गए। पढ़-लिखकर इतने योग्य हो गए कि दुनिया की सबसे नामी-गिरामी कार्पोरेट कंपनी में उनको नौकरी मिल गई। संयोग से दोनों भाई एक ही देश में,लेकिन अलग-अलग अपने परिवार के साथ रहते थे।  एक दिन अचानक पिता ने रूंआसे गले से बेटों को खबर दी। बेटे! तुम्हारी मां अब इस दुनिया में नहीं रही । पिता अपनी पत्नी की मिट्टी के साथ बेटों के आने का इंतजार करते रहे। एक दिन बाद छोटा बेटा आया, जिसका घर का नाम चिंटू था।  पिता ने पूछा चिंटू! मुन्ना क्यों नहीं आया। मुन्ना यानी बड़ा बेटा।पिता ने कहा कि उसे फोन मिला, पहली उडान से आये।  धर्मानुसार बडे बेटे का आना सोच वृद्व फौजी ने जिद...

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए ऑब्जेक्टिव पर करें विशेष फोकस; समीर आनंद

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय   दलसिंहसराय: वोर्ड परीक्षा में 400 या उससे अधिक अंक लाने के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है, प्रत्येक विषय का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का हल करने से अधिक से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं, उक्त बातें उच्च विद्यालय बढ़ौना के विज्ञान  शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने प्रखंड के राजा चौक स्थित "कॉटिल्या एकेडमी" द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के स्पेशल क्लास में कही। श्री मिश्रा ने रविवार को संस्थान पहुंचकर "काॅटिल्या एकेडमी" द्वारा संचालित विशेष वर्ग (कक्षा 10वीं)  के छात्रों को सरल एवं सहज तरीके से विज्ञान को समझाया। खासतौर पर रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के कई जटिल प्रश्नों को आसान तरीके से बच्चों को समझाया। श्री मिश्रा ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि पढ़ाई को बोझ न समझकर इसे सहज तरीके से लिया जाय तो पढ़ाई आसान हो जाती है।         गौरतलब है कि इस संस्थान को बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए जाना जाता है। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कौटिल्या एकेडमी द्वारा समय-समय पर हर विषय के एक्सपर्ट टीचर को आमं...

बाढ़ हाजत से फरार तीनों अपराधियों की तलाश में जुटी समस्तीपुर पुलिस

चित्र
रिपोर्ट :- विकास कुमार पाण्डेय  दलसिंहसराय: बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान हाजत की दीवार तोड़ फरार हुए मोहिउद्दीननगर के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में स्थानीय पुलिस भी जुट गयी है। बाढ़ पुलिस की सूचना के आलोक में अपराधियो के घर से लेकर विभिन्न ठिकानों तक की पुलिस निगरानी में जुटी हुई है। विदित हो कि बाढ़ में 2017 में पंजाब नेशनल बैंक के रुपये लूटने और बैंक के गार्ड समेत तीन लोगों की हत्या मामले में मोहिउद्दीननगर के आनंदगोलवा के मनीष कुमार, ललन कुमार और रजनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों सगे भाई हैं। एक साथ मिल कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते है। बैंक लूट मामले में पटना के तत्कालीन एसपी मनु महाराज ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार करने के साथ बालू में गड्ढा कर रखे गए रुपये को बरामद किया था। बताया गया है कि तीनों कैदीयों को गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां से तीनों भाई फरार हो गए। मोहिउद्दीननगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बाढ़ पुलिस ने सम्पर्क किया है। अपराधियों के ठिकानों की निगरानी शुरू कर दी गई है |

निर्वाचन आयोग ने बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 का किया ऐलान

चित्र
बिहार; नगर निकाय चुनाव 2022  पटना। बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।  इस घोषणा के बाद बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की घड़ी अब आ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 261 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। मतदान दो चरणों में 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा। प्रथम चरण की नामांकन तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है। जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर है। वहीं 10 अक्टूबर को राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए  मतदान होगा और 12 अक्टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी। दूसरे चरण के तहत 20 अक्टूबर...

विद्यापतिनगर में तरंग मेधा उत्सव का आयोजन

चित्र
दलसिंहसराय। प्रखंड  संसाधन केंद्र विद्यापति नगर में बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर द्वारा आयोजित तरंग उत्सव 2022 का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री प्रकृति नयनन ने किया। इसके दूसरे दिन गुरुवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें निबंध, आशु भाषण, क्रॉसवर्ड समेत कुल छः विधाओं में छात्रों ने भाग लिया, प्रत्येक प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रथम स्थान पर रहे छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।       विज्ञापन:-  तरंग उत्सव प्रतियोगिता में निबंध, पेंटिंग एवं सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में  उच्च विद्यालय बढ़ौना की छात्रा प्रिया कुमारी, अर्चना कुमारी एवं नंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पेलिंग बेस्ड कंपटीशन तथा क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मऊ धनेशपुर दक्षिण के विश्वजीत कुमार एवं साधना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्...

तरंग प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्रों का दबदबा

चित्र
  दलसिंहसराय। प्रखंड   संसाधन केंद्र विद्यापति नगर में आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्रों का दबदबा रहा। कुल छः विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन में इस विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।तरंग मेधा उत्सव 2022 के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 के लिए  कुल 6 विद्या में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें निबंध, क्रॉसवर्ड, पेंटिंग, आशु भाषण तथा सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन किया गया।इसमें प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में  उच्च विद्यालय ,बढौना  की छात्रा अर्चना कुमारी पेंटिंग में, प्रिया कुमारी निबंध में, नंदनी कुमारी सामान्य ज्ञान क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त  किया।  प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को लेकर बीआरसी पहुंचे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक समीर आनंद मिश्रा एवं मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल बच्चों  को जिला स्तरीय तरंग उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित कर उत्तप्रेषित किया गया।विद्यालय के छात्रों ने आयोजित 6 ...

पेशी के लिए लाए गए तीन अपराधी बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से फरार

चित्र
 पेशी के लिए लाए गए तीन अपराधी बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से फरार   PATNA:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है। बताया जा रहा है कि बेलछी प्रखंड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड के तीन आरोपी उपकारागार बाढ़ में बंद था,जिसे पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय बाढ़ लाया गया। कोर्ट परिसर में बने हाजत में तीनों कैदी को रखा गया। लगभग बीस मिनट के बाद जब माननीय न्यायाधीश के पास तीनों कैदी को पेशी के लिए अधिवक्ता द्वारा बुलवाया गया तो तीनों के तीनों कैदी हाजत से फरार दिखे। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई।सूचना मिलते ही आनन-फानन में बाढ़ एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगे।छानबीन में देखा गया कि हाजत के दीवाल में गोल कटे का निशान था। संभावना जताई जा रही है कि इसी गोल कटे दीवाल से तीनों कैदी फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा फरार कैदियों की धड़पकड़ के छापेमारी शुरू कर दी गई है। आपको बताते चलें कि बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उसके सामने पुलिस बौनी बन चुकी है और आते दिन अपराधी किसी ...

जमीन रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी; रजिस्ट्री आफिस ने कराई आने-जाने वालों के लिए मुफ्त वाहन की शुरुआत

चित्र
  PATNA:पटना जिला के बाढ़ अनुमण्डल में नि: शुल्क वाहन सेवा का किया गया उद्घाटन। अनुमंडल के  निबंधन कार्यालय में वुधवार को जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों की सहायता के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा की शुरुआत की गई है।इस सेवा की शुरुआत निबंधन कार्यालय पटना के द्वारा वाहन मुहैया कराकर किया गया है। नि: शुल्क वाहन की सेवा फिलहाल दो रूटों के लिए की गई है। इनमें पहला वाहन बाढ़ के सहरी-सरमेरा पथ होते हुए लालपुरा गांव तक जाएगी।जिसका फायदा बाढ़,एनटीपीसी,पंडारक एवं भदौर थाना क्षेत्र के लोगों को जमीन निबंधन कराने के लिए आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं दूसरा वाहन बाढ़ से बख्तियारपुर एनएच पर चलेगी जो समय पर लोगों को निबंधन कार्यालय तक लाने और पहुंचाने का काम करेगी। इसका का विधिवत उद्घाटन बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार एवं अवर निबंधक अजय झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। पहले ही दिन लालपुरा गांव के 11 लोगों ने इस नि:शुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाया।इस तरह की सुविधा प्रारम्भ होने से लोगों में खुशी देखने को मिला एवं इसकी प्रशंसा लोगों के मुखों से सुनने को मिली‌।मालूम हो कि निबंधन विभाग जमीन खरीद बिक्री करन...

अपने साथी की हत्या के बाद आक्रोशित किन्नरों ने किया सकसोहरा थाना में बवाल

चित्र
  PATNA:पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र में 5 सितम्बर को किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद मनिषा नामक एक किन्नर की मौत हो गई।  मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।लेकिन घटना की जानकारी जैसे ही किन्नर समाज को लगी किन्नर समाज ने एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सकसोहरा थाना का घेराव कर दिया। किन्नर समाज के घेराव के  दौरान थाने में हंगामा की स्थिति पैदा हो गई।थाना के निकट आसपास के सैकड़ों लोग तमाशबीन के तरह जमा हो गए। किन्नरों ने तालियां बजाकर अभद्रता भी की। वहीं किन्नर समाज के लोगों से जब बातचीत की गई तो उसने स्पष्ट तौर पर बताया कि मनीषा नाम की किन्नर को क्षेत्रवार(एरिया) को लेकर हिलसा और बिहार शरीफ के करीब आधा दर्जन से ज्यादा किन्नरों ने उसके साथ मारपीट की।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उसकी आखिरकार मौत हो गई।जिसकी लिखित शिकायत पटना गायघाट की रहने वाली किन्नर साधना के द्वारा सकसोहरा थाना में की गई थी। उनके कथनानुसार 5 सितंबर को किन्नर समाज के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया।लेकिन पुलिस के द्वारा किसी भी प्रका...