संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू बाढ के विद्यालय सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह
संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू बाढ के विद्यालय सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह एवं नये विद्यालय सचिव का स्वागत बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।
संवाद आपतक न्यूज: उदयीमान भास्कर की प्रथम किरण की सौगात के ज्ञानी दया स्नेह तथा राष्ट्र निर्माण के व्यक्तित्व के धनी परम श्रद्धेय फादर एंड्रूस थम्बी (संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2बाढ़) के सचिव का विदाई समारोह विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के तत्पश्चात प्रार्थना नृत्य से किया गया। उसके बाद सम्मान सह विदाई पत्र धन्यवाद ज्ञान विदाई गीत और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को सुंदर रोचक बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर दीपिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक चितरंजन मिश्रा, मिस लक्ष्मी, मिस रेखा ,सिस्टर वियोलिटा, अमित कुमार ,नीरज कुमार ,विनोद कुमार, जितेंद्र तिवारी, राजेश रोशन, राजीव रंजन, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार ,सुधाकर ,मनोवर रजा ,कुणाल गौरव , अफसाना प्रवीण,ममता कुमारी ,सुरभि कुमारी ,पूजा लाल , होमा हसन ,सुषमा कुमारी ,अनोरा टोपो, स्वीटी कुमारी ,अनीमा तिर्की ,नूतन मिंज, दीपशिखा ,स्वाति कुमारी, निकिता कुमारी एवं बाल संसद के छात्राएं शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका सिस्टर निशी एवं रोहित कुमार की कठिन परिश्रम की झलक हम लोगों को देखने को मिली । कार्यक्रम के माध्यम से कई प्रकार के संदेश की प्राप्ति हुई जिससे छात्राएं अपने जीवन में लागू कर जीवन की सफलता को चुम सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें