देसी कट्टा व 18 कारतूस के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय


संवाद आपतक न्यूज:
 समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र से अपराध को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस गश्ती दल ने शनिवार की देर रात एक लोडेड देशी कट्टा एवं 18 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 नंबर रेलवे गुमटी की ओर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे, तभी पुलिस को देख कर वे विपरीत दिशा में भागने लगे, इस बात से पुलिस को शंका हुई तथा पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर वाजिदपुर के बढमोतर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी तलाशी के दौरान बाइक में लटके हुए झोले से देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवारा थाना अंतर्गत चमथा वार्ड संख्या पांच निवासी शंकर राय के पुत्र अशोक राय एवं जोखन राय के पुत्र धन्नु राय के रूप में हुई है।

                घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश पाण्डेय ने बताया कि रात्रि गश्ती दल में एएसआई सुनील कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी, इसी दौरान दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार युवकों के अपराधिक इतिहास खंगाला  जा रहा है, साथ ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे