निर्वाचन आयोग ने बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 का किया ऐलान
बिहार; नगर निकाय चुनाव 2022
पटना। बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
इस घोषणा के बाद बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की घड़ी अब आ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 261 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई।
मतदान दो चरणों में 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा।
प्रथम चरण की नामांकन तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है। जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर है। वहीं 10 अक्टूबर को राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा और 12 अक्टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी। दूसरे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर को मतगणना होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें