अपने साथी की हत्या के बाद आक्रोशित किन्नरों ने किया सकसोहरा थाना में बवाल

 


PATNA:पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत सकसोहरा थाना क्षेत्र में 5 सितम्बर को किन्नरों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद मनिषा नामक एक किन्नर की मौत हो गई।  मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।लेकिन घटना की जानकारी जैसे ही किन्नर समाज को लगी किन्नर समाज ने एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सकसोहरा थाना का घेराव कर दिया। किन्नर समाज के घेराव के  दौरान थाने में हंगामा की स्थिति पैदा हो गई।थाना के निकट आसपास के सैकड़ों लोग तमाशबीन के तरह जमा हो गए। किन्नरों ने तालियां बजाकर अभद्रता भी की।

वहीं किन्नर समाज के लोगों से जब बातचीत की गई तो उसने स्पष्ट तौर पर बताया कि मनीषा नाम की किन्नर को क्षेत्रवार(एरिया) को लेकर हिलसा और बिहार शरीफ के करीब आधा दर्जन से ज्यादा किन्नरों ने उसके साथ मारपीट की।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उसकी आखिरकार मौत हो गई।जिसकी लिखित शिकायत पटना गायघाट की रहने वाली किन्नर साधना के द्वारा सकसोहरा थाना में की गई थी। उनके कथनानुसार 5 सितंबर को किन्नर समाज के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया।लेकिन पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से किन्नरों में  काफी नाराजगी नजर आए। किन्नरों ने हंगामा करने के साथ-साथ सकसोहरा पुलिस की बोलती भी बंद करा दिया।

किन्नर समाज का कहना था कि पुलिस विरोधी खेमा से मिला हुआ है और जबतक मामले पर कार्रवाई नहीं होगी तबतक वह यहां से हटने वाले नहीं हैं‌।

 बाद में पुलिस के द्वारा किन्नर समाज को किसी तरह समझा-बुझाकर हटाया गया।लेकिन किन्नर समाज आवेदन लेकर बाढ़ के एएसपी कार्यालय पहुंच गया। जहां एएसपी अरविंद प्रताप सिंह से मुलाकात करते हुए अपने समाज के लोगों की हुई हत्या के बारे में कार्रवाई की मांग की। मामले पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और ना ही लाश का पोस्टमार्टम हुआ है। किन्नर समाज के लोग हमसे मिलने आए थे और उनसे अनुसंधान करने की बात कहीं गई है‌।

वहीं दूसरी तरफ किन्नर समाज जाते-जाते आंदोलन की धमकी देते गए। किन्नर समाज का नेतृत्व पटना के राजकुमारी उर्फ ललन किन्नर के द्वारा किया जा रहा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे