33वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय ने किया सम्मानित
संवाद आपतक न्यूज: सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ में आज 33वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने वंदना स्थल पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ।
High Jump में भैया समीर राज ने Gold मेडल एवं बहन नंदिनी ने Silver मेडल हासिल किया
200 मीटर दौड़ में भैया आर्यन राज को Silver मेडल एवं बहन प्रिया राज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । साथ ही रिले दौड़ में भैया समीर, करण, आर्यन एवं रोहित इन चारों भैया बहनों ने Silver मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । वंदना स्थल पर मौजूद सभी भैया- बहनों ने करतल ध्वनि से विजेताओं का स्वागत किया । प्रधानाचार्य जी ने भैया- बहनों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद मैं भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है । यह भैया- बहनों एवं उनके आचार्यो के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है । अतः हम सबों को भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए हर मोर्चे पर अपना पूर्ण प्रयास करना है । प्रधानाचार्य जी ने सफल भैया- बहनों के साथ- साथ संबंधित आचार्य जी को भी Gold मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें