बेगूसराय गोलीकांड में सात पुलिसकर्मी निलंबित, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
संवाद आपतक न्यूज: मंगलवार को बेगूसराय जिला अन्तर्गत अज्ञात अपराधियों के द्वारा कई स्थानों पर गोलीबारी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना में बछवाड़ा थाना से शुरू होकर चकिया ओ०पी० तक गोलीबारी की गई, जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो गये एवं एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। इस घटना पर पुलिस कंट्रोल रूम बेगूसराय के सहयोग से पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि गोलीबारी को लेकर जी०पी०एस० से सभी थाना / ओ०पी० का गश्ती गाड़ी का लोकेशन का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना, फुलवड़िया थाना बरौनी थाना, जीरोमाईल ओ०पी०. एफ०सी०आई० ओ० पी० एवं चकिया ओ०पी० का गश्ती पार्टी के द्वारा सुचारू ढंग से गश्ती नहीं की गई है, जिससे उक्त अपराधियों के द्वारा की गई बारदात के बाद भी अपराधी नही पकड़े गये। अगर सुचारू ढंग से गश्ती की गई होती तो उक्त अपराधी पकड़े जा सकते थे | पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी इस संदर्भ में बार-बार निदेशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी गश्ती दल के पदाधिकारियों के द्वारा कोताही बरती गयी है, इस लापरवाही के कारण सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, इनमें निम्नलिखित हैं।
1. पु०अ०नि० शशीभूषण सिंह, फुलवड़िया थाना
2. पु०अ०नि० मुकरु हेम्ब्रम, जीरोमाईल ओपी
3. स०अ०नि० विनोद प्रसाद, चकिया ओ०पी०
4. स०अ०नि० कृष्ण कुमार, तेघड़ा थाना
5. पी०टी०सी० रमेन्द्र कुमार यादव एफ०सी०आई० ओ०पी०
6. पी०टी०सी० संजय कुमार, बरौनी थाना एवं
7. पी०टी०सी० रामकिशोर सिंह, बछवाहा थाना शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें